न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है इसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को त्यागपत्र भेजा है. राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि 'अपने व्यक्तिगत कारणों और कुछ अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण मैं पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक के पद से इस्तीफा दे रहा हूं'
बता दें, साल 2021 के अगस्त महीने में उन्होंने पंजाब के 36वें राज्यपाल के रुप में अपना पदभार ग्रहण किया था. उस वक्त पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि शंकर झा ने बनवारी लाल पुरोहित को पंजाब राजभवन में राज्य के 36वें राज्यपाल के रुप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी.
3 बार लोकसभा सांसद बन चुके है पुरोहित
बता दें, पुरोहित 3 बार लोकसभा से सांसद रहे चुके हैं साल 1984, 1989 और 1996 में वे लगातार तीन बार नागपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे है लोकसभा में वे सबसे अधिक प्रश्नों के साथ सबसे सक्रिय लोकसभा सांसद के रूप में चुने गए थे. इसके साथ ही मध्य भारत के सबसे पुराने अंग्रेजी दैनिक 'द हितवाद' के प्रबंध संपादक रहे हैं. बेदाग छवि के पुरोहित की पहचान एक प्रख्यात शिक्षाविद्, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता राष्ट्रवादी विचारक की रही है. उनके पास सार्वजनिक जीवन में 4 दशकों से भी अधिक का अनुभव रहा है.