न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नेशनल इम्युनाइजेसन दिवस पर पल्स पोलियो दिवस को सफल बनाने को लेकर समाहरणालय में बैठक की गई. बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि 25 अगस्त 2024 को पल्स पोलियो दिवस के रूप में कार्य करना है.विगत फरवरी 2022 में अंतिम इन आई डी कार्यक्रम हुआ था जिसमे 90 प्रतिशत उपलब्धि हुई थी. इस बार सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद की खुराक पिलाई जानी है. इसके लिए विद्यालयों की ओर से अपने क्षेत्र में जागरूकता रैली 24 अगस्त 2024 को निकाली जानी है. इसके अतिरिक्त एन सी सी, एन एस एस, रोटरी, लायंस, एन जी ओ, धार्मिक लीडर के द्वारा भी अपने स्तर से कार्य करेंगे. जिन क्षेत्रों में विगत वर्ष 2022 में कम बच्चों को पिलाया गया था उसे इस बार सुधार करना है.
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम भी 28 अगस्त से 13 सितंबर तक चलाई जायगी.वैसे युवा जिनकी उम्र 20-30 वर्ष है उनकी जांच भी सतत करने का निर्देश दिया गया.सिविल सर्जन ने कहा कि कुष्ठ रोगी ग्रेड 2 में परिवर्तन नहीं होना चाहिए, यह पूरी तरह जांच और दवा खिलाने में गहन निगरानी करनी होगी. जांच बढ़ाएं और पहचान होने पर समुचित चिकित्सा दें.
बैठक में विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, सिविल सर्जन, सभी एम ओ आई सी उपस्थित थे.