मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: लोकसभा निर्वाचन में वृद्ध मतदाता (85+) एवं दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कराए जाने का प्रावधान किया गया है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग का जायजा लिया गया. उन्होने 85+ आयु वर्ग की मतदाता मानगो निवासी आभा रानी पांडा के घर जाकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अपने मत का प्रयोग करने के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने दोनों बुजुर्ग मतदाताओं को गुलाब का फूल एवं वोटर कॉफी मग देकर सम्मानित भी किया. साथ में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, डीटीओ धनंजय, होम वोटिंग के नोडल मुजाहिद अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव और होम वोटिंग की टीम मौजूद रही. मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद वरिष्ठ मतदाताओं ने खुशी जाहिर की.