झारखंड » हजारीबागPosted at: जुलाई 24, 2024 हजारीबाग में हिंदुत्व प्रचारक अमन व अजय की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन
प्रतिवाद मार्च में शामिल हुवे नेताओं के समर्थक, विधायक अंबा का फूंका पुतला

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्कः हिंदुत्व प्रचारक अमन कुमार व अजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदुत्ववादी रौशन झा की अगुवाई में सनातनियों ने प्रतिवाद मार्च निकाल कर विरोध जताया. प्रतिवाद मार्च को लेकर शहर के गांधी मैदान के पास बड़ी संख्या में सनातनी एकत्रित हुए और वहां से प्रतिवाद मार्च प्रारंभ किया.प्रतिवाद मार्च में शामिल सनातनी हिंदुत्व प्रचारक और अजय सिंह की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए दोनों की रिहाई की मांग कर रहे थे. प्रतिवाद मार्च गांधी मैदान से निकल कर बाबूगांव चौक पहुंच कर समाप्त हुआ.प्रतिवाद मार्च समाप्त होने पर बाबू गांव चौक पर मार्च में शामिल लोगों ने सोरेन और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का पुतला दहन किया.
साथ ही अमन कुमार और अजय सिंह के समर्थन में नारेबाजी करते हुए उन दोनों की जल्द से जल्द रिहाई की मांग की.मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए हिंदुत्ववादी रौशन झा ने अमन कुमार व अजय सिंह की रिहाई के लिए सरकार को चार दिनों का समय देते हुए कहा कि यदि अमन कुमार द्वारा दर्ज हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी मामले व बड़कागांव में हिंदू विरोधी कृत्यों पर दर्ज केस में जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे अनिश्चित कालीन अनशन करने के लिए विवश होंगे.साथ ही कहा कि सरकार के इस कृत्य के विरोध में धरना प्रदर्शन विरोध जताया जाएगा.