झारखंडPosted at: जनवरी 25, 2025 व्यवसाई विष्णु अग्रवाल की बढ़ी मुस्किलें, PMLA कोर्ट ने खारिज की डिस्चार्ज पिटीशन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चेशायर होम स्तिथ 1 एकड़ जमीन घोटाला मामले में व्यवसाई विष्णु अग्रवाल की मुस्किलें बढ़ गई हैं. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने डिस्चार्ज पिटीशन को खारिज कर दिया है. मामले में आरोपियों पर आरोप गठन होगा. बता दें कि मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन और प्रेम प्रकाश समेत कई आरोपियों की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज हो चुकी है. चेशायर होम स्तिथ 1 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में छवि रंजन, विष्णु अग्रवाल और प्रेम प्रकाश समेत 10 को ईडी ने आरोपी बनाया है. सभी के खिलाफ ईडी चार्जशीट दाखिल कर चुका है. सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में भी निलंबित आईएएस छवि रंजन और प्रेम प्रकाश आरोपी है.