न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज, 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल, कॉलेजों के 75 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेंगी. पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा. बता दें, प्रत्येक पुरस्कार में योग्यता प्रमाण पत्र, 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार और एक रजत पदक दिया जाएगा है. पुरस्कार विजेताओं के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की उम्मीद है.
शिक्षा मंत्री के मुताबिक, इस साल 50 स्कूली शिक्षकों, उच्च शिक्षा के 13 शिक्षकों और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के 12 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का उद्देश्य देश के उन शिक्षकों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण के द्वारा न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है.
बता दें, शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग कठोर, पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने के लिए हर साल शिक्षक दिवस पर एक राष्ट्रीय स्तर का समारोह आयोजित करता रहा है. इस वर्ष से, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के दायरे का विस्तार किया गया है और इसमें उच्च शिक्षा विभाग और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के शिक्षकों को भी शामिल किया गया है.