न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान IIT ISM धनबाद में 1 अगस्त को एक ऐतिहासिक क्षण होने जा रहा है. 99 वर्ष के लंबे इतिहास में यह केवल तीसरी बार होगा जब संस्थान के छात्रों को राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान की जाएगी. इस विशेष अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर संस्थान में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरे कैंपस को सजाया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं छात्र-छात्राओं में राष्ट्रपति से सम्मान पाने को लेकर उत्साह चरम पर है.
इस वर्ष 1880 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी, जिसमें से 33 को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा. समारोह में लगभग 1245 छात्र-छात्राएं कैंपस में मौजूद रहेंगे, जो डिग्री वितरण समारोह में व्यक्तिगत रूप से हिस्सा लेंगे. आईएसएम के डिप्टी डायरेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि यह मौका संस्थान और यहां के छात्रों के लिए गर्व का विषय है. डिग्री पाने वाले छात्रों में जबरदस्त जोश और आत्मगौरव देखा जा रहा है.
कैंपस में पहले से मौजूद छात्रों ने कहा, "यह हमारे लिए दोहरी खुशी का मौका है—एक ओर डिग्री प्राप्त करने की खुशी, और दूसरी ओर यह गौरव कि हमें यह सम्मान देश की राष्ट्रपति के हाथों मिल रहा है." समारोह के दौरान सुरक्षा, प्रबंधन और अतिथियों के स्वागत की व्यापक व्यवस्था की गई है. IIT ISM धनबाद इस आयोजन के माध्यम से न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता, बल्कि राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक भी बन रहा है.