Wednesday, Aug 20 2025 | Time 03:31 Hrs(IST)
झारखंड


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा स्थगित, अब नहीं आएंगी 10-11 जून को, नई तिथि जल्द होगी घोषित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा स्थगित, अब नहीं आएंगी 10-11 जून को, नई तिथि जल्द होगी घोषित

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: देवघरवासियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत का इंतजार फिलहाल और लंबा करना होगा. राष्ट्रपति का 10 और 11 जून को प्रस्तावित देवघर दौरा स्थगित कर दिया गया हैं. यह जानकारी शुक्रवार देर शाम राष्ट्रपति भवन से देवघर एम्स प्रबंधन और जिला प्रशासन को दी गई.

 

एम्स दीक्षांत समारोह की तारीख भी बदलेगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे पर ही एम्स देवघर में एमबीबीएस के पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन तय था. अब जब राष्ट्रपति का दौरा टल गया है तो समारोह की नई तारीख भी जल्द घोषित की जाएगी. एम्स निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की दीक्षांत समारोह अब राष्ट्रपति की नई उपलब्ध तिथि के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा.

 

डॉ. वार्ष्णेय ने बताया कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दीक्षांत समारोह में आमंत्रित करने के बाद जब रांची से देवघर लौट रहे थे तभी उन्हें राष्ट्रपति भवन से दौरा स्थगित होने की आधिकारिक जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि 10-11 जून को राष्ट्रपति के अन्य कुछ कार्यक्रम निर्धारित थे, जिन्हें अब स्थगित कर दिया गया हैं.

 


 


 


 


 

अधिक खबरें
रांची में स्नैचिंग के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों सहित एक नाबालिग को पकड़ा
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 10:33 PM

रांची में स्नैचिंग के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों सहित एक नाबालिग को पकड़ा है. सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में व्यक्ति से मोबाइल और युवती से पर्स छिनतई की शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की गई. बता दें कि छिनतई की दोनों वारदातें 15 अगस्त को हुई थी. मामले में पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की गई. पुलिस ने एक स्कूटी भी बरामद किया है.

पलामू डीसी का निर्देश, स्वास्थ्यकर्मियों को लिखित में बताना होगा दवा या जांच अस्पताल में मौजूद है या नहीं
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 10:11 PM

पलामू डीसी ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया है कि मरीजों को लिखित में बताना होगा कि अस्पताल में जांच या दवा उपलब्ध है या नहीं. इस दौरान पर्ची में डेट और टाइम भी लिखा जाएगा.

चुटिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने लगाई फांसी, फंदे से झूलकर दे दी जान
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 9:51 PM

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार रंजन सिंह नामक युवक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या की. युवक ने अपने ही कमरे में फंदे से झूलकर जान दे दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली. वह एक निजी संस्थान में काम करता था.

अवैध खनन माफियाओं के इशारे पर हुई सूर्या हांसदा की हत्या:  आदित्य साहू
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 8:29 PM

भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने आज राज्यसभा में सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले को उठाया. आदित्य साहू ने कहा कि आदिवासी की हितैषी बनने का ढोंग करने वाली हेमंत सरकार युवा आदिवासी नेता की हत्या करवाती है. उन्होंने कहा कि सदन में कांग्रेस के, राजद के लोग जोर-जोर से चिल्लाते हैं, सदन नहीं चलने देते हैं लेकिन दूसरी ओर इन दलों के समर्थन से चलने वाली राज्य सरकार में अत्याचार अन्याय अवैध उत्खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले सूर्या हांसदा जैसे लोगों की हत्या की जाती है.

धनबाद डीसी की अध्यक्षता में हुई पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 7:34 PM

आज समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान ग्राम पंचायत विकास योजना, पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना, मासिक प्रगति की अद्यतन प्रतिवेदन, पंचायतों में ज्ञान केंद्र की अद्यतन प्रतिवेदन, पंचायत सचिवालय की अद्यतन प्रतिवेदन, स्थापना अंतर्गत स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों से संबंधित मामले समेत अन्य मामले की समीक्षा की गई.