हत्यारी मोड़ से प्रारंभ हुआ स्वागत व अभिनंदन, आतिशबाजियों के बीच कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: शनिवार देर शाम भाजपा द्वारा प्रदीप प्रसाद के प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा के बाद समर्थकों में एक अलग उत्साह और उमंग देखने को मिला. रविवार की सुबह प्रदीप प्रसाद ने रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध मंदिर में अपने पूरे परिवार जनों के साथ पूजा अर्चना कर अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की. पूजा के बाद हत्यारी मोड़ से प्रारंभ हुआ स्वागत व अभिनंदन जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर उन्हें माला पहनाई और फूलों का गुलदस्ता एवं आतिशबाजियों के साथ स्वागत किया.
इस अवसर पर प्रदीप प्रसाद ने बुढ़वा महादेव मंदिर में पूजा की और अपनी श्रद्धा व्यक्त की. इसके बाद वे स्वर्गीय राजकुमार लाल के निवास स्थान पर पहुंचे और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. स्वर्गीय राजकुमार लाल को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि उनके विचार और योगदान को वह हमेशा याद रखेंगे,और उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए वह समाज और पार्टी के हित में कार्य करेंगे. इसके बाद श्री प्रसाद शहर के विभिन्न चौक चौराहों से जनसंपर्क करते हुए महावीर स्थान मंदिर, बड़ा अखाड़ा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किए.
प्रदीप प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की भाजपा ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व और अपने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त करता हूं. मेरा उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र और समाज के हर वर्ग का विकास सुनिश्चित करना है. मैं अपने कार्यों के माध्यम से जनता के विश्वास को मजबूत करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूं. रजरप्पा में पूजा अर्चना कर मैंने आशीर्वाद लिया है, अब पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा के लिए समर्पित रहूंगा. स्वर्गीय राजकुमार लाल जी का आशीर्वाद पाकर मैं और भी प्रेरित महसूस कर रहा हूं. हमारे सामने कई चुनौतियां हैं, लेकिन सबके सहयोग से हम इन पर विजय प्राप्त करेंगे और क्षेत्र में प्रगति और समृद्धि की नई लहर लेकर आएंगे. जनता का सहयोग ही मेरी असली ताकत है, और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हर वर्ग के हित में मैं दिन-रात काम करूंगा. मेरी प्राथमिकता हर परिवार तक विकास की रोशनी पहुंचाना है, और इसके लिए मैं किसी भी हद तक जाने को तैयार हूं. कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व की सराहना की और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में पार्टी निश्चित रूप से विजय हासिल करेगी.