अमन कुमार/न्यूज 11 भारत
लातेहार/डेस्क: शहर के मेन रोड स्थित न्यू मशल्स फैक्ट्री में पॉवर लिफ्टिंग, डेड लिफ्टिंग, मशल्स क्लासिक, वेट लिफ्टिंग जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनिका विधायक के सुृपुत्र सह प्रदेश सविच युवा कांग्रेस विजय बहादुर सिंह, डीवीसी विद्युत मंत्रालय शशांक शेखर, एसआई (एक्साइज) सोनू साहु, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस कमिटी अमित यादव उपस्थित हुए, जिन्हे संचालक अमित कुमार शौण्डिक के द्वारा पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर अतिथियों को स्वागत किया. जिसके बाद प्रतियोगिता शु•ाारं•ा किया गया. जिसमें पॉवर लिफ्टिंग में अलग-अलग वेट कटेगरी में दिवाकर कुमार, कुष्णा गुप्ता, शुभम कुमार, मकशुद अंसारी, अमन शौण्डिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही अलग-अलग प्रतियोगिता में प्रथम लाने वाले युवकों को मोमेंटो, टैकशुट, टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया.
वहीं विजय बहादुर सिंह ने कहा कि जिले में इस तरह का प्रतियोगिता करवाने से युवाओं को एक नई उर्जा प्रदान करेगी. वहीं स्पॉन्सरसिप करने वालों में ब्रांड हब, एसआर टेÑडर्स, राज शू, जिन्स एंड कैंप जोन, वैष्णवी स्पोर्टस के नाम शामिल है. मौक पर अहमद राजा, सचिन कुमार, रवि कुमार, मफुज, मोनू सिंह, सौरभ सिंह, अंगद कुमार, मोहित कुमार, रोहित कुमार, अ•िाषेक सिंह, सुफल प्रभात, विकास कुमार, रितिक राज, मृत्युंजय कुमार, कौशल पाठक, अजय भगत, लक्ष्मी बारा, रूद्राक्षी राज समेत कई लोग उपस्थित थे