न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: डाक विभाग में ग्रामीण डाकसेवक भर्ती में जाली मार्कशीट के जरिए नौकरी पाने का मामला सामने आया हैं. धनबाद डाक प्रमंडल में तीन ग्रामीण डाकसेवकों की जाली मार्कशीट पकड़ाई हैं. तीनों ने मैट्रिक में 95 प्रतिशत से अधिक जाली अंक दिखाकर ग्रामीण डाकसेवक पर बहाली पाई. इनमें से दो बिहार और एक देवघर के रहने वाला हैं. फर्जी ढंग से बहाल होने वालों में बंकु पासवान की निरसा चट्टी डाकघर की मदनपुर शाखा, नागेंद्र कुमार की कतरासगढ़ डाकघर की रोआम शाखा में पोस्टिंग हैं. फर्जीवाडा सामने आने के बाद वरीय डाक अधीक्षक ने तीनों को तुरंत नौकरी से हटाने का ऑर्डर जारी किया गया हैं. साथ ही तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया हैं.
24 की बहाली में से 3 की मार्कशीट जाली
ज्ञात हो कि धनबाद डाक प्रमंडल में 120 ग्रामीण डाकसेवकों की बहाली के लिए 2024 के जुलाई में वैकेंसी निकली थी. मैट्रिक में उत्तीर्ण होने की पात्रता निर्धारित थी. झारखंड, बिहार समेत अन्य राज्यों से ग्रामीण डाकसेवक पद पर हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा. जिन अभ्यर्थियों के मैट्रिक के अंक अधिक रहे, उनमें से 120 की नियुक्ति हुई हिं. इनमें से 96 डीजी लॉकर जांच में मार्कशीट सही मिली. बचे हुए 24 को बहाल कर मार्कशीट की जांच आरंभ की गई. इनमें से तीन की मैट्रिक की मार्कशीट जाली पाई गई हैं.
यह भी पढ़े: प्रेमजाल में फंसाकर 1.20 लाख में बेची गई नाबालिग, समस्तीपुर पुलिस ने पंजाब से कराई बरामदगी, दो आरोपी गिरफ्तार