अभिषेक कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता प्रेम जाल में फंसा कर बेची गई नाबालिक युवती को. पंजाब से उजियारपुर पुलिस ने किया बरामद 2 आरोपी के साथ. 2 महीना पूर्व समस्तीपुर जले के उजियारपुर थाना अंतर्गत एक नाबालिक बच्ची को उजियारपुर के युवक द्वारा प्रेम जाल में फंसा कर यूपी में ले जाकर 1लाख 20 हजार में बेच दिया. दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया इस घटना को लेकर परिजनों ने थाने में आवेदन दिया. पुलिस टेक्निकल अनुसंधान करते हुए 2 महीने बाद पंजाब से नाबालिक लड़की को बरामद किया. साथ ही दो आरोपी को पकड़ कर उजियारपुर लाई जिन्हें न्याय की हिरासत में भेजा जा रहा. डीएसपी ने कहा सोसाइटी जो है खास कर इस तरह को अवेयर करे अवेयरनेस फैलाए. इस तरह के जो लोग होते हैं लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर ले जाते हैं और उसे भेज देते हैं. बच्चियों से आवाहन किया इन सब चीजों से बच्चे करियर पर पर ध्यान दें.
यह भी पढ़े: बरवाडीह के छेंचा में गिरे और झुके बिजली पोल, बड़ी दुर्घटना की आशंका — मोहर्रम के बीच बिजली आपूर्ति ठप, लोगों में आक्रोश