संजय श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को आरा शहर के मझौवा हवाई अड्डा सभा स्थल पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार में शराबबंदी नहीं है डोर टू डोर शराब सप्लाई हो रहा है. उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता जहां जा रहे हैं चुनावी प्रचार में वह सिर्फ महागठबंधन के खिलाफ आग उगल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरा विधानसभा क्षेत्र से क्या मुद्दीन अंसारी सहित महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दें. पूर्व महापौर अवधेश यादव ने तेजस्वी यादव के हाथ से राजद की सदस्यता ग्रहण की. मंच पर सांसद सुदामा प्रसाद राज्य सचिव कुणाल स्वदेश भट्टाचार्य संगीता सिंह शोभा मंडल मुकुल यादव रघुपति यादव बबलू ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. भोजपुरी के गायक छोटू छलिया ने महागठबंधन के लिए कई गीतों की प्रस्तुति की.
यह भी पढ़े: भागलपुर में मतदाता जागरूकता के लिए प्रशासन की अनोखी पहल , सैंडिश कंपाउंड से निकली बाइक रैली