न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रवि किशन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मछली पकड़ने के अंदाज पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने "जितना मछली कल पकड़े हैं, उससे कम ही वोट मिलेगा."
रवि किशन ने आगे कहा कि उन्हें राहुल गांधी का "स्विमिंग का अंदाज बहुत अच्छा लगा, वह मछली पकड़ रहे हैं, हम लोग वोट पकड़ रहे हैं."
हम लोग वोट की नहीं, विकास की राजनीति करते हैं: रवि किशन
रवि किशन ने अपनी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों पर बात करते हुए कहा कि हम लोग वोट की राजनीति नहीं करते हैं. उन्होंने बताया कि देश के "यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थली पहुंचे."
उन्होंने भाजपा की चुनावी रणनीति पर जोर देते हुए कहा, "हम लोग विकास के कार्यों को गिनवाते हैं, निहोरा करते हैं, हाथ जोड़ते हैं और विकास के नाम पर वोट मांगते हैं." रवि किशन ने पार्टी के नए घोषणा पत्र की तारीफ करते हुए कहा कि "यह जो नया घोषणा पत्र है यह बिहार को नया जोश, नया उछाल देगा."
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी पर तेजस्वी यादव का बयान, 'भाजपा नहीं बनाएगी मुख्यमंत्री'