न्यूज11 भारत
किशनगंज/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से AIMIM के प्रत्याशी तौसीफ आलम ने पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर बेहद विवादित बयान दिया है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए तौसीफ आलम ने पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए उनकी हत्या का जिक्र किया, जिससे राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है. यह बयान बिहार की सियासत को और गर्मा सकता है, खासकर जब राज्य में पहले से ही कानून-व्यवस्था और बाहुबली नेताओं को लेकर बहस छिड़ी हुई है.
तौसीफ आलम, जो बहादुरगंज से AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, ने जनसभा में कहा, "पप्पू यादव ने खुले मंच से कहा था कि ओबीसी सब क्यों जिंदा है... पप्पू यादव जी... अतीक अहमद की कैटेगरी में आप आते हैं, शहाबुद्दीन की कैटेगरी में आप आते हैं, मुख्तार अंसारी की कैटेगरी में आप आते हैं. आपका हत्या क्यों नहीं हुई पप्पू यादव जी? मैं पूछना चाहता हूं." उन्होंने आगे असदुद्दीन ओवैसी की Z+ सुरक्षा पर तंज कसते हुए कहा, "असदुद्दीन ओवैसी को Z सुरक्षा मिला तो पेट में दर्द हो गया. पप्पू यादव जी, आप पूर्णिया से सांसद हैं, आप अपना हाइट को भी देखिए. शरीर से मोटा हो जाने से हाइट नहीं बढ़ता है.
यह भी पढ़ें: छपरा के मांझी विधानसभा क्षेत्र पहुंचीं महागठबंधन की स्टार प्रचारक सीमा कुशवाहा