न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात हुए नामी कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है. इस मुद्दे पर अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी खुलकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार की सरकार पर जोरदार हमला बोला और बिहार को एक बार फिर "क्राइम कैपिटल" करार दिया.
"हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की"
राहुल गांधी ने लिखा – "पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को 'भारत को क्राइम कैपिटल' बना दिया है. आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है. अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है और सरकार पूरी तरह नाकाम."
राहुल गांधी ने आगे कहा, "बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता. जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती. इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है."
तेजस्वी से लेकर डिप्टी सीएम तक पहुंचे खेमका के घर
गोपाल खेमका की हत्या को लेकर अब पूरे बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिलाया. सम्राट चौधरी ने तो यहां तक कह दिया कि “अपराधियों को घर में घुसकर मारेंगे." वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी खेमका के परिजनों से भेंट की और एनडीए सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा.
भविष्य की राजनीति की नींव?
राहुल गांधी का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की राजनीतिक सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. इससे पहले भी बिहार दौरे के समय राहुल ने राज्य को ‘क्राइम कैपिटल’ कहा था, जिस पर बीजेपी-जेडीयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. अब एक बार फिर उनके बयान से राजनीतिक तापमान चढ़ गया है.