Monday, Jul 7 2025 | Time 03:57 Hrs(IST)
बिहार


गोपाल खेमका की हत्या पर सियासी बवाल: राहुल गांधी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- बिहार को बना दिया 'क्राइम कैपिटल'

गोपाल खेमका की हत्या पर सियासी बवाल: राहुल गांधी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- बिहार को बना दिया 'क्राइम कैपिटल'
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात हुए नामी कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है. इस मुद्दे पर अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी खुलकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार की सरकार पर जोरदार हमला बोला और बिहार को एक बार फिर "क्राइम कैपिटल" करार दिया.
 
"हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की"
राहुल गांधी ने लिखा – "पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को 'भारत को क्राइम कैपिटल' बना दिया है. आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है. अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है और सरकार पूरी तरह नाकाम."
 
राहुल गांधी ने आगे कहा, "बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता. जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती. इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है."
 
तेजस्वी से लेकर डिप्टी सीएम तक पहुंचे खेमका के घर
गोपाल खेमका की हत्या को लेकर अब पूरे बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिलाया. सम्राट चौधरी ने तो यहां तक कह दिया कि “अपराधियों को घर में घुसकर मारेंगे." वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी खेमका के परिजनों से भेंट की और एनडीए सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा.
 
भविष्य की राजनीति की नींव?
राहुल गांधी का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की राजनीतिक सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. इससे पहले भी बिहार दौरे के समय राहुल ने राज्य को ‘क्राइम कैपिटल’ कहा था, जिस पर बीजेपी-जेडीयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. अब एक बार फिर उनके बयान से राजनीतिक तापमान चढ़ गया है.
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
नाथनगर मखदूम साह घाट से अज्ञात युवक का शव बरामद, हत्या का आशंका
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 4:42 PM

भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के मखदूम शाह घाट पर नदी किनारे एक शव मिला है शौच के लिए गए स्थानीय लोगों की उस पर नजर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बॉडी को पानी से बाहर निकलवाया कुछ देर बाद एफएसएल की टीम और

भागलपुर के निखिल आनंद ने सीए फाइनल में लहराया परचम, देशभर में मिला ऑल इंडिया रैंक 20
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 4:33 PM

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के आज जारी सीए फाइनल परीक्षा के परिणाम में भागलपुर के निखिल आनंद ने पूरे देश में ऑल इंडिया रैंक 20 हासिल कर एक नया कीर्तिमान रचा है. निखिल भागलपुर के खरमनचक मोहल्ले का रहने वाला है और कोलकाता में रहकर सीए की पढ़ाई कर रहा था. निखिल की सफलता सिर्फ

भागलपुर में मुहर्रम की दशमी पर निकला गया ताजिया जुलूस, श्रद्धा और सुरक्षा के बीच उमड़ा जनसैलाब
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 4:25 PM

भागलपुर में मोहर्रम की दसवीं तारीख को लेकर आज भव्य ताजिया जुलूस निकाला गया. यह जुलूस शहर के कोतवाली चौक से निकलकर विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ शाहजंगी मैदान तक पहुंचा. ताजिया जुलूस को देखने और उसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उमड़ पड़े. शहर में पूरे दिन गम और श्रद्धा का माहौल देखने

महिलाओं से करोड़ों की ठगी, फर्जी समूह और लोन योजना के जरिए किया गया बड़ा घोटाला
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 4:19 PM

भागलपुर नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में एक बड़े वित्तीय घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जहां समाज उन्नति केंद्र नामक एक फर्जी एनजीओ के जरिए दर्जनों गांवों की महिलाओं से करोड़ों रुपये की ठगी की गई. धोबिनिया, रसलपुर, नवगछिया बाजार, वैसी, बनिया सहित आसपास के गांवों की महिलाओं को इस ठगी का शिकार बनाया गया. ठगों ने

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने तेजस्वी के बयान पर कहा झामुमो के शामिल होने के बाद हमारा महागठबंधन और मजबूत होगा
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 3:36 AM

झारखंड मुक्ति मोर्चा महागठबंधन का होगा हिस्सा. तेजस्वी यादव के इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अधक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि हम लोग शुरू से यह बात कह रहे थे. थोड़ा विलम सही झामुमो को बिहार महागठबंधन में जगह जरूर मिलेगी.