देश-विदेशPosted at: मई 28, 2024 गुंडे के घर पार्टी मना रहा था पुलिसकर्मी, रेड पड़ी तो टायलेट में जा छिपा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- पुलिस अगर चोर के पकड़ने के बजाय उसकी तरफदारी करने लग जाए तो क्या होगा. केरल से ऐसा ही एक बड़ी ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक डीसीपी साहब एक गुंडे के घर दावत उड़ा रहा था. पुलिस की रेड पड़ने के बाद डीसीपी टायलेट में जा छिपा. पार्टी चलने के दौरान ही पुलिस की रेड पड़ी खुद को बचाने के लिए पुलिस खुद टायलेट में जा छिपा. रेड से पहले पुलिस को पता चला कि चार लोग एक प्रायवेट कार से फैसल के घर पहुंचे ये चार लोग कोई नहीं एक डीसीपी साहब और तीन पुलिसकर्मी थे. पुलिस की जांच के दौरान तीन पुलिस कर्मी टायलेट में जा छिपे. जानकारी मिलने के बाद मुक्यमंत्री पिनराई विजयन ने तीन अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दे दिया है. इस घटना में सतर्कता विभाग का एक अधिकारी भी शामिल है जिसे अभी तक निलंबित नहीं किया गया है. वहीं एसपी को घटना के उपर जल्द ही रिपोर्ट देने को कहा है.