न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची लोकसभा सीट के लिए आज (4 जून) को पंडरा के मतगणना केंद्र में काउंटिंग होगी. काउंटिंग के लिए विधानसभा वार रूम बनाये गए हैं. जहां पर अलग-अलग टेबल और अलग-अलग राउंड में वोट की गिनती होगी. काउंटिंग के लिए अलग-अलग विधानसभा में 20 से 29 टेबल बनाया गया जिसमे अधिकतम 20 राउंड में काउंटिंग होगी. राज्य में कुल 14 मतगणना केंद्रों में 465 टेबल पर मतगणना का कार्य किया जाएगा. मतगणना केंद्र में एक बार प्रवेश करने के बाद दोबारा री एंट्री नहीं दी जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सोमवार अपनी प्रेस वार्ता में बताया कि राजमहल में 23 राउंड, दुमका में 24 राउंड और गोड्डा में 26 राउंड काउंटिंग की जाएगी. वहीं चतरा और कोडरमा में सबसे अधिक 27-27 और खूंटी में सबसे कम 16 राउंड की मतगणना होगी.
आपको बता दें कि रांची में 20, जमशेदपुर में 21, लोहरदगा में 20 और धनबाद में 25 राउंड काउंटिंग की जाएगी. वहीं पोस्टल बैलट की काउंटिंग के लिए 19 हॉल बनाए गए हैं. राजमहल में दो, गोड्डा में दो, कोडरमा में दो, गिरिडीह में दो और लोहरदगा में दो टेबल पोस्टल बैलट की काउंटिंग के लिए और बाकी जगह एक-एक टेबल फिक्स किया गया है.
रांची के पंडरा स्थित मतगणना स्थल पर चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है. साथ ही पूरे शहर में राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों सहित प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किए गए हैं. पूरे पंडरा बाजार परिसर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं. सुरक्षा के लिए रांची जिले के अलावा CRPF जवानों को भी लगाया गया है. इसके लिए अतिरिक्त एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके साथ तीन IPS स्तर के अधिकारी, दो डीएसपी और छह इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. दो घेरे की सुरक्षा का जिम्मा जिला बल और एक घेरा जैप के जिम्मे रहेगा.
ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव
पंडरा में मतगणना कार्य को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. तीन लेयर में सुरक्षा घेरा बनाया गया है और बीएसएफ, सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है. रांची के पंडरा बाजार समिति प्रांगण में लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर पंडरा इलाके की रूट में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक SP ने ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है. इसके अनुसार, शहर में सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक पंडरा इलाके में भारी वाहनों की नो एंट्री होगी. एक ओर तिलता मोड़ तो दूसरी ओर पिस्का मोड़ पर भारी वाहनों (मालवाक ट्रक व अन्य) के रूट डायवर्ट किए जाएंगे.
जानें, किन विधानसभा में कितने राउंड में होगी काउंटिंग
कांके में टेबल 29 है और 17 राउंड में काउंटिंग होगी
रांची में टेबल 24 है और 18 राउंड में काउंटिंग होगी
खिजरी में टेबल 24 है और 18 राउंड में काउंटिंग होगी
हटिया में टेबल 26 है और 20 राउंड में काउंटिंग होगी
ईचागढ़ में टेबल 20 है और 17 राउंड में काउंटिंग होगी
सिल्ली टेबल में 16 है और 18 राउंड में काउंटिंग होगी