न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची में नशा के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से वेटिंग मशीन और 700 ग्राम अफीम के साथ 90 हजार नकदी बरामद की है. यह नकदी उन्हें अफीम की डिलीवरी करने पर मिले थे.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने नामकुम थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में शिवम कुमार, दीपक मुंडा, शनिचरवा मुंडा और एक अन्य आरोपी शामिल हैं. वहीं कार्रवाई के दौरान अरूण नाम का एक आरोपी फरार है जिसकी धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें नामकुम इलाके में अफीम की खरीद-बिक्री होने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को दबोचा और उनके पास से वेटिंग मशीन के साथ 700 ग्राम अफीम और अफीम की बिक्री के बाद मिले 90 हजार रुपए नकदी बरामद की है.