झारखंड » गुमलाPosted at: अगस्त 15, 2025 2 दिन से लापता अधेड़ व्यक्ति का शव मसरिया डेम से पुलिस ने की बरामद
पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा थाना क्षेत्र के कासपोडिया ग्राम निवासी राणा उरांव उम्र 45 वर्ष की मसरिया डैम में डूबने से मौके पर मौत हो गई. आज सुबह ग्रामीणों ने एक शव को डेम के सतह पर तैरते हुए देखा. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने घाघरा थाने को दी सूचना पाकर घाघरा थाना के सब इंस्पेक्टर अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को बाहर निकालने के बाद उसकी पहचान कासपोडीया निवासी राणा उरांव के रूप मे हुई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक बुधवार से ही घर से लापता था. आज सुबह उसकी शव मसरिया डैम से मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया गया.