अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
रांची(बुंडू)/डेस्कः बुंडू अनुमंडल के दशम फॉल थाना क्षेत्र के मेसोडीह से बीती देर संध्या एतवा मुंडा नामक व्यक्ति को दशम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास 50 किलो डोडा तथा 1.3 किलो अफीम बरामद किया है. बताया जाता है एतवा मुंडा के घर में इसे रखा था जहां इसे देर रात इसे बेचने के जुगाड़ में लगा हुआ था.
रांची ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुण्डू के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम के द्वारा त्वरित छापेमारी किया गया. छापामारी के क्रम में अभियुक्त एतवा मुण्डा के घर से अफीम 1.3 किलो, डोडा 50 किलो, देशी महुआ 20 लीटर, किंग फिशर स्ट्रॉग बियर, एमसी डॉवेल्स, एम्पीरियल ब्लू, 08 पीएम ब्लैक बरामद किया गया है.