न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची के एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार में DJ संदीप प्रमाणिक उर्फ सैंडी हत्याकांड मामले में पुलिस ने 17 लोगों के बाद पुलिस ने और तीन लोगों को अरेस्ट किया है यानी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिसने अबतक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए प्रयोग किए गए हथियार (NP बोर रायफल) को भी पुलिस ने बरामद किया है. मामले में हत्या आरोपी अभिषेक सिंह फिलहाल पुलिस हिरासत में है जिससे पुलिस हत्याकांड मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.
बता दें, बीते 27 मई की रात चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक्सट्रीम बार में डीजे संदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी हत्या आरोपी सहित 20 लोग पुलिस के गिरफ्त में है वहीं इस घटना में प्रयुक्त रायफल को भी रांची पुलिस ने घटना के पांच दिनों बाद शनिवार यानी कि आज 1 जून को तुपुदाना इलाके से बरामद कर लिया है. रायफल को बरामद करने के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में छापेमारी टीम में सिटी डीएसपी और कई थाना के प्रभारियों के साथ खुद सिटी एसपी भी शामिल रहें. जानकारी के अनुसार, रायफल को गैरेज ही छिपाकर रखा गया था.
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपी अभिषेक सिंह के साला राहुल रंजन को भी गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक, राहुल वाहन चोर गिरोह का सरगना है. उसके पास से पुलिस ने चोरी की कार भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि झारखंड से चोरी की कार बिहार में बिक्री होती थी.