प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्कः- रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को छिपादोहर बाजार, कुचिला और मतनाग गांवों में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया.
इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज, एसडीपीओ भरत राम, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह और थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
अधिकारियों ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त करना और शांति व भाईचारे के साथ रामनवमी पर्व मनाने की अपील करना है. साथ ही यह फ्लैग मार्च असामाजिक व शरारती तत्वों के लिए एक सख्त संदेश भी है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है और लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. आमजन से भी अपील की गई है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तुरंत प्रशासन को दें.