न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 31 अक्टूबर यानी आज दीपावली का शुभ पर्व देशभर में मनाया जा रहा है. इसको लेकर राज्य में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सतर्क किया है.
दीपावली के दौरान बाजारों में होने वाली भीड़-भाड़ के मद्देनजर सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी रखने और आवश्यक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं.
स्पेशल ब्रांच के आदेशानुसार, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, और गश्ती के दौरान पुलिस विशेष रूप से सतर्कता बरत रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जुए और अवैध शराब के अड्डों पर भी निगरानी रखी जा रही है, और संबंधित सूचनाओं के आधार पर पुलिस की टीम विधि-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय है.