झारखंडPosted at: मई 13, 2025 JPSC कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स को हटाने पहुंचे पुलिस और मजिस्ट्रेट, सचिव से वार्ता के बाद हटे छात्र
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची के JPSC कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस और मजिस्ट्रेट हटाने पहुंची. जहां छात्रों को पहले समझा-बुझा कर हटाने का प्रयास किया गया. इस दौरान सिटी एसपी सहित कई डीएसपी और थानेदार मौजूद रहे. छात्र 11वीं जेपीएससी रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान बड़ी संख्या पुलिस के जवान भी मौजूद रहे. जिसके बाद छात्रों और जेपीएससी के सचिव के बीच वार्ता हुई. जेपीएससी की ओर से छात्रों को आश्वाशन दिया गया कि जल्द जल्द रिजल्ट निकलेगा. इसके बाद छात्र जेपीएससी कार्यालय के गेट से हटे. छात्र अब सिर्फ धरना-प्रदर्शन स्थान पर ही रहेंगे. छात्रों के हटने के बाद जेपीएससी कार्यालय के गेट को खोला गया.