Wednesday, May 28 2025 | Time 00:31 Hrs(IST)
देश-विदेश


रांची में कल लॉन्च होगी पीएम विश्वकर्मा योजना, जानें किन लोगों को मिलेगा लाभ

रांची में कल लॉन्च होगी पीएम विश्वकर्मा योजना, जानें किन लोगों को मिलेगा लाभ
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: कल (17 सितंबर) को पूरे देश में 70 स्थानों पर पीएम विश्वकर्मा योजना लांच होगा. साथ ही रांची और पूर्वी सिंहभूम में भी यह योजना को लॉन्च किया जाएगा. इससे लेकर कारीगर और विश्वकर्मा समाज में उत्साह का माहौल बना हुआ है. केंद्र सरकार की इस योजना से राज मिस्त्री, लोहार, धोबी, कुम्हार, फूलों का काम करने वाले, ताला चाबी बनाने वाले, मूर्तिकार, मछली का जाल बुनने वाले आदि को लाभ मिलेगा. 

 

इस योजना की शुरुआत कारीगरों और श्रमिकों को प्रोत्साहन देने के लिए ही किया जा रहा है. इसका उद्देश्य पारंपरिक शिल्प कौशल में कुशल व्यक्तियों को सशक्त बनाना है. इसका प्राथमिक उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में श्रमिकों को वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और कल्याण सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इस योजना के लागू होने के बाद देशभर में स्वरोजगार में वृद्धि होगी.

 


क्या है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना

पीएम विश्वकर्मा योजना को पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना और PM VIKAS के नाम से भी जाना जाता है. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के अंतर्गत देश के शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए. इसके लिए परिवार के एक ही सदस्य इस योजना का लाभ आवेदन करने वालों को स्वघोषणा पत्र भी देना होगा. बता दें कि इस योजना का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया था. 

 


 


इस योजना के है दो चरण

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को रियायती ब्याज दर पर कोलेटरल फ्री कारोबार विकास लोन के अलावा, ईआरयूपीआई या ई-वाइचर के द्वारा टूसकिट, प्रोत्साहन के तौर पर 15 हजार रुपये दिए जाएंगे. बता दें, इस योजना के दो चरण हैं,  इस योजना के अंतर्गत पहला चरण में 1 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. इस पर ब्याज की दर अधिकतम 5 प्रतिशत होगी. वहीं, दूसरे चरण में योग्य श्रमिकों को दो लाख रुपए का रियायती कर्ज दिया जाएगा. 

 

अधिक खबरें
खान सर की पत्नी का तस्वीर आया सामने, जानिए क्या नाम है उनकी पत्नी का?
मई 27, 2025 | 27 May 2025 | 2:43 PM

खान सर जो अपनी ऑनलाइन क्लासेस के लिए भारत में काफी फेमस हैं. उनके शादी की खबरे सामने आ रही है और साथ ही फेसबुक पर उनकी पत्नी का फोटो भी वायरल हो रहा हैं. खान सर की पत्नी की पहली तस्वीर उनके ऑफिसियल फेसबुक पेज पर लगाई गई थी, लेकिन इसे कुछ ही देर बाद इसे डिलीट कर दिया गया. आईए बताते हैं उनकी पत्नी का नाम.

सावधान! इन लोगों के लिए जहर है अंडा, भूल कर भी ना खाए, पड़ेगा मेहंगा
मई 27, 2025 | 27 May 2025 | 11:49 AM

अंडा एक ऐसा कॉमन फूड है जो भारत के साथ-साथ पुरी दुनिया खाती है. इसके सफ़ेद और पीले दोनों ही हिस्से कई पोषक तत्वों के बढ़िया स्रोत्र हैं. अंडा में प्रोटीन बढ़िया मात्र में होता है और साथ ही इसमें आयरन, बी 12 समेत इस कॉम्प्लेक्स के अन्य पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन समेत कई पोषक तत्व भरपूर होते हैं. इसका सेवन हाई एनर्जी, बच्चों के ग्रोथ आदि के लिए बहुत जरुरी होता हैं. एक बैलेंस डाइट में लोग एक से दो अंडे ही शामिल कर सकते हैं. जबकि, कुछ लोगों को अंडा नुकसान पहुंचाता हैं.

लालू परिवार में खुशियों की लहर: दूसरी बार पिता बने तेजस्वी यादव, सुबह-सुबह दी Good News..
मई 27, 2025 | 27 May 2025 | 9:16 AM

बिहार के प्रमुख राजनीतिक परिवार के लिए एक सुखद समाचार आया है. तेजस्वी यादव, जो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे ने खुशी-खुशी बताया कि वह दूसरी बार पिता बने हैं

बायजू का ऐप क्यों हटाया गया प्ले स्टोर से? जानिए क्या है मामला
मई 27, 2025 | 27 May 2025 | 8:03 AM

देश का सबसे बड़ा एजुकेशन टेक कंपनी है Byjus. इन दिनों बड़ी मुश्किलों से गुजर रहा हैं. ताजा मामला यह सामने आया है कि बायजू के लर्निंग ऐप को गूगल प्लेस्टोर से हटा दिया गया हैं. आईए बताते है की क्यों ऐप को प्ले स्टोर से हटाया गया और क्या है यह पूरा मामला?

सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा कुवैत, उप प्रधानमंत्री शेरिदा ए एस अल-मौशरजी से की मुलाकात
मई 26, 2025 | 26 May 2025 | 7:55 PM

भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कुवैत के उप प्रधानमंत्री और कैबिनेट मामलों के राज्य मंत्री शेरिदा अब्दुल्ला साद अल-मौशरजी से मुलाकात की. दोनों पक्षों ने आतंकवाद के प्रति अपनी शून्य सहनशीलता की पुष्टि की. बैठक के दौरान, संसद सदस्यों ने कुवैत के उप प्रधानमंत्री को आतंकवाद से निपटने के लिए भारत की हालिया कार्रवाइयों से अवगत कराया.