Wednesday, Jul 16 2025 | Time 03:06 Hrs(IST)
देश-विदेश


ओडिशा ट्रेन हादसाः दुर्घटनास्थल के हालात का जायजा लेने बालासोर पहुंचे PM नरेंद्र मोदी

ओडिशा ट्रेन हादसाः दुर्घटनास्थल के हालात का जायजा लेने बालासोर पहुंचे PM नरेंद्र मोदी
न्यूज11 भारत

रांचीः ओडिशा के बालासोर में एक के बाद एक तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से भयावाह और भीषण हादसा हुआ है जिसमें अभी तक 288 लोगों की मौत हो गई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस रेल हादसे को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेशी राष्ट्र के प्रमुखों ने भी शोक जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. 

 

बालासोर के दुर्घटनास्थल पर पहुंचे पीएम मोदी

दुर्घटनास्थल के हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के बालासोर पहुंच गए हैं. वहां पर वे मौके पर मौजूद अधिकारियों ने घटना की जानकारी ले रहे हैं. बता दें, शुक्रवार शाम को यहां तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर हो गई थी. जिसमें अब तक 288 लोगों के जान गंवाने की खबर है जबकि 900 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है पीएम मोदी ने रेल हादसे को लेकर उन्होंने 2 जून यानी शुक्रवार को ट्वीट भी किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'ओडिशा में ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है.





 

कई ट्रेनें रद्द, कई के समय में बदलाव

इधर, भीषण हादसे के बाद चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब पूरा हो गया है. वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है. बता दें, तीन ट्रेनों के भयावाह हादसे की वजह से कई ट्रेनों को आज कैंसिल किया गया है. वहीं कई ट्रेनों को समय में बदलाव किए गए है. 

 

अपनी पूरी रफ्तार में थी कोरोमंडल एक्सप्रेस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बालासोर के बहनागा बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई. बताया जाता है कि इस स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं होने के कारण यह ट्रेन अपनी पूरी रफ्तार से चल रही थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी भयावाह और जोरदार थी कि उसके 21 डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतरते गए. वहीं ट्रेन के 3 डिब्बे दूसरी लाइन पर जा गिरी. इसी बीच यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस भी बहनागा बाजार स्टेशन से गुजर रही थी. जिससे वह कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गई. इससे हावड़ा एक्सप्रेस के भी पीछे के 2 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोमंडल एक्सप्रेस में लगभग 1257 आरक्षित यात्री और यशवंतपुर एक्सप्रेस में 1039 आरक्षित यात्री ट्रेन में सवार थे.
अधिक खबरें
Shubhanshu Returns to Earth: अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन से वापस धरती लौटे शुभांशु शुक्ला, कैलिफोर्निया तट के पास की सुरक्षित लैंडिंग
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 3:31 AM

18 दिन की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) यात्रा के बाद वह ऐतिहासिक पल आ गया जब अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला धरती पर लौट आए. शुभांशु शुक्ला क्सिओम मिशन 4 (Ax-4) का हिस्सा थे जो स्पेसएक्स के ग्रेस (Grace) यान से लौटे और कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में सुरक्षित लैंडिंग की.

AI से मजबूत होगा अमेरिका का डिफेंस सिस्टम: OpenAI, Google समेत 4 दिग्गज कंपनियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 2:38 PM

अमेरिका ने अपने डिफेंस सिस्टम को भविष्य की लड़ाइयों के लिए और अधिक स्मार्ट और एडवांस बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (Department of Defense - DoD) ने चार दिग्गज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों

स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर रहे लोग: सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, जानिए क्यों कही गई ये बात
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 1:58 PM

सुप्रीम कौर्ट ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली हेट स्पीच मामले में गंभीर चिंता जताई है. इस केस में वजाहत खान द्वारा दर्ज एफआईआर (FIR)को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सोशल मीडिया पर लोगों के बर्ताव पर भी टिप्पणी की.

समंदर में लैंडिंग और फिर 7 दिन का आइसोलेशन.. इस तरह शुभांशु शुक्ला की होगी धरती पर वापसी, जानिए पूरा प्लान
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 12:42 PM

15 जुलाई 2025 की दोपहर एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है, जब स्पेसएक्स का ड्रैगन अंतरिक्ष यान और एक्सिओम मिशन 4(Ax-4)का दलम पृथ्वी पर लौटेगा. यह मिशन 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अलग हुआ था और अब अमेरिका के सैन डिएगो के पास प्रशांत महासागर में लैंडिंग की तैयारी में हैं.

Chaos On SpiceJet Flight: फ्लाइट के कॉकपिट में दो यात्रियों ने जबरन की घुसने की कोशिश, मचा हड़कंप
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 8:02 AM

स्पाइसजेट की दिल्ली में मुंबई जा रही विमान में दो यात्रियों ने जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश की. यह घटना 14 जुलाई 2025 को हुई. पायलट ने विमान को तुरंत रोककर वापस गेट पर लाने का फैसला किया.