Saturday, Sep 21 2024 | Time 08:38 Hrs(IST)
 logo img
  • पुणे में सड़क धंसने से नगर निगम का ट्रक समाया गड्ढा में, ड्राइवर की बची जान
  • जेएसएससी परीक्षा आज से, 21 और 22 सितंबर को राज्यभर में 8 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट सेवा
  • जेएसएससी सीजीएल परीक्षा से पहले मेदिनीनगर में छापेमारी, बिहार के व्यक्ति से 90 लाख रुपए बरामद
  • कश्मीर के बडगाम में BSF जवानों की बस गिरी खाई में, 4 की मौत, 28 घायल
  • विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन प्रमुख कमेटी का हुआ गठन
  • विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन प्रमुख कमेटी का हुआ गठन
  • 2 लाख रूपए देकर फर्जी आईपीएस बनने चला था युवक, ऐसे हुआ गिरफ्तार, मामा से लिया था कर्ज
  • Jharkhand Monsson Update: झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जनजीवन हुई प्रभावित
झारखंड


उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा को PM मोदी ने किया नमन, कहा- पवित्र माटी को अपने माथे पर लगाने का सौभाग्य मिला

कार्यक्रम में CM हेमंत ने कहा- झारखंड एक आदिवासी बाहुल राज्य है, मुझे आदिवासी होने का गर्व है
उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा को PM मोदी ने किया नमन, कहा- पवित्र माटी को अपने माथे पर लगाने का सौभाग्य मिला
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः झारखंड राज्य के 23वें स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज खूंटी के उलिहातू में राज्य को 7200 करोड़ के योजनाओं की बड़ी सौगात दी. मौके पर प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त भी जारी की. साथ ही उन्होंने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें, यह यात्रा 22 नवंबर तक आदिवासी बाहुल्य इलाकों में चलेगी. वहीं कार्यक्र में पीएम मोदी के संबोधन के पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश प्रसारित किया गया.

 

उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा जंयती के मौके पर पीएम ने 'जोहार' कहते हुए सभा को संबोधित करना प्रारंभ किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'आप सभी को जोहार'..आज का दिन सौभाग्य से भरा हुआ है. मै कुछ देर पहले ही भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थली उलिहातू से लौटा हूं उनके परिजनों से बड़ी सुखद भेंट हुई है. और उस पवित्र माटी को अपने माथे पर लगाने का सौभाग्य मिला हैं. 

 


मुझे बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और फ्रीडम फाइटर म्यूजियम देखने का भी आज अवसर मिला है. पीएम मोदी ने कहा कि दो साल पहले आज के दिन ही मुझे म्यूजियम को देश को समर्पित करने का मौका मिला था. मैं सभी देशवासियों को जनजातीय गौरव दिवस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. और देश के सैंकड़ों स्थानों पर देश के वरिष्ठ जन आज झारखंड का स्थापना दिवस मना रहे हैं. अटल जी के प्रयास से ही इस राज्य का गठन हुआ था. देश को विशेषकर झारखंड को अभी 50 हजार करोड़ रुपए की अलग-अलग परियोजनाओं का उपहार मिला है. 

 


 

जनजातीय गौरव और संघर्ष के प्रति भगवान की गाथा हर देशवासी को प्रेरणा से भर देती है. झारखंड राज्य का कोना-कोना ऐसे ही महान विभूतियों को उनके हौसलों के प्रयास से जुड़ा हुआ है. तिलका मांझी. सिद्धू-कान्हों, चांद-भैरव, फूलो-झानो, नीलांबर-पीतांबर, जतरा टाना भगत और अल्बर्ट एक्का जैसे अनेक वीरों ने इस धरती का गौरव बढ़ाया हैं. अगर हम आजादी का आंदोलन देखें तो देश का ऐसा कोई कोना नहीं है जहां झारखंड के आदिवासी योद्धाओं ने मोर्चा नहीं लिया हो. लेकिन ये देश का दुर्भाग्य है कि आजादी के बाद ऐसे वीरों के साथ न्याय नहीं हुआ. 

 


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी का किया स्वागत

इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि आज भगवान बिरसा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस है. समय संक्षिप्त है इसी में अपनी बात रखूंगा..उन्होंने कहा कि झारखंड एक आदिवासी बाहुल राज्य है. और मैं भी इसी समाज से आता हूं मुझे आदिवासी होने का गर्व है आज पीएम ने इस कार्यक्रम के जरिए पूरे राज्य को देश से जोड़ा है. निश्चित रुप से भगवान बिरसा मुंडा इस राज्य के ही नहीं बल्कि पूरे देश के आदिवासियों के भगवान हैं. वैसे भी झारखंड वीरों की धरती रही है. चाहे वो भगवान बिरसा मुंडा हो, सिद्धो-कान्हो हो, चांद-भैरव, फूलो-झानो, तेलंगना खड़िया हो, आपने इसकी एक झलक हमारे बिरसा म्यूजियम में देखा भी होगा. आदिवासी समाज सदियों  से अपनी हक अधिकार की लड़ाई लड़ता रहा है चाहे वो अंग्रेजों से हो या महाजनों से हो. आखिरी व्यक्ति तक फांसी में लटकने के लिए तैयार रहा है. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इतिहासकारों ने आज तक वीर शहीद आदिवासियों को उचित जगह नहीं दी. 

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिम जनजाति आज अपने पहचान को लड़ रहा है अगर ऐसा रहा तो आदिम जनजाति खत्म हो जाएगा. हमने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए जनता तक पहुंच रहे है सीएम के संबोधन के दौरान सभा में मौजूद लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाए. वहीं अपने संबोधन में सीएम हेमंत ने कहा कि झारखंड कई मायनों में अहम है. हम आपसे (पीएम) आग्रह करत हैं कि यहां के आदिवासी जंगल में रहते है और इनका विस्थापन होता है. इनके प्रति विशेष कार्य योजना केंद्र तैयार करें. उन्होंने कहा कि उलिहातू आप पहली बार आए है. आपके प्रयास के लिए बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद. 
अधिक खबरें
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा से पहले मेदिनीनगर में छापेमारी, बिहार के व्यक्ति से 90 लाख रुपए बरामद
सितम्बर 21, 2024 | 21 Sep 2024 | 7:41 AM

पलामू में पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से लगभग 90 लाख रुपए बरामद किया गया है. यह कार्रवाई सीजीएल परीक्षा के संदर्भ में होटलों में की गई छापेमारी के दौरान हुई प्राप्त राशि व्यक्ति के पास मिली, जो बिहार का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन प्रमुख कमेटी का हुआ गठन
सितम्बर 21, 2024 | 21 Sep 2024 | 7:12 AM

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को तीन प्रमुख कमिटी का गठन किया गया. प्रदेश चुनाव समिति, घोषणा पत्र समिति और कैंपेन कमिटी का गठन हुआ.

Jharkhand Monsson Update: झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जनजीवन हुई प्रभावित
सितम्बर 21, 2024 | 21 Sep 2024 | 6:29 AM

झारखंड में लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के कारण झारखंड के रांची, गुमला, हजारीबाग, बोकारो और पलामू जैसे जिलों में भारी बारिश हो रही हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी है, जिनकी गति 40-70 किमी प्रति घंटे तक हो सकती हैं.

विधानसभा चुनाव को लेकर BJP रेस, प्रदेश स्तरीय संयोजकों की हुई नियुक्ति
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 8:19 AM

जल्द ही झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसको लेकर बीजेपी रेस है. राज्य में लगातार पार्टी के वरिष्ट नेता का आगमन हो रहा है. हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री झारखंड दौरे पर पहुंचे थे. भाजपा अपने संगठन को भी मजबूती प्रदान करने में जुटी है. इसी क्रम में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रदेश स्तरीय संयोजकों की संगठनात्मक नियुक्ति की है.

इस्लाम नगर के लोगों ने दी आंदोलन को चेतावनी, लाभुकों को शिफ्ट नहीं किया तो तोड़ेंगे ताला
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 7:31 AM

रांची में नवनिर्मित इस्लाम नगर के लाभुकों को शिफ्ट कराने की मांग को लेकर इस्लाम नगर के लोगों ने आंदोलन को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले अगर नवनिर्मित इस्लाम नगर के लाभुकों शिफ्ट नहीं किया गया तो लाभुक खुद ताला तोड़ के शिफ्ट कर जाएंगे. साथ ही जरूर पड़ने पर नगर निगम के खिलाफ उग्रवाद आंदोलन किया जाएगा.