Thursday, Jul 10 2025 | Time 06:36 Hrs(IST)
झारखंड


उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा को PM मोदी ने किया नमन, कहा- पवित्र माटी को अपने माथे पर लगाने का सौभाग्य मिला

कार्यक्रम में CM हेमंत ने कहा- झारखंड एक आदिवासी बाहुल राज्य है, मुझे आदिवासी होने का गर्व है
उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा को PM मोदी ने किया नमन, कहा- पवित्र माटी को अपने माथे पर लगाने का सौभाग्य मिला
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः झारखंड राज्य के 23वें स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज खूंटी के उलिहातू में राज्य को 7200 करोड़ के योजनाओं की बड़ी सौगात दी. मौके पर प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त भी जारी की. साथ ही उन्होंने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें, यह यात्रा 22 नवंबर तक आदिवासी बाहुल्य इलाकों में चलेगी. वहीं कार्यक्र में पीएम मोदी के संबोधन के पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश प्रसारित किया गया.

 

उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा जंयती के मौके पर पीएम ने 'जोहार' कहते हुए सभा को संबोधित करना प्रारंभ किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'आप सभी को जोहार'..आज का दिन सौभाग्य से भरा हुआ है. मै कुछ देर पहले ही भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थली उलिहातू से लौटा हूं उनके परिजनों से बड़ी सुखद भेंट हुई है. और उस पवित्र माटी को अपने माथे पर लगाने का सौभाग्य मिला हैं. 

 


मुझे बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और फ्रीडम फाइटर म्यूजियम देखने का भी आज अवसर मिला है. पीएम मोदी ने कहा कि दो साल पहले आज के दिन ही मुझे म्यूजियम को देश को समर्पित करने का मौका मिला था. मैं सभी देशवासियों को जनजातीय गौरव दिवस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. और देश के सैंकड़ों स्थानों पर देश के वरिष्ठ जन आज झारखंड का स्थापना दिवस मना रहे हैं. अटल जी के प्रयास से ही इस राज्य का गठन हुआ था. देश को विशेषकर झारखंड को अभी 50 हजार करोड़ रुपए की अलग-अलग परियोजनाओं का उपहार मिला है. 

 


 

जनजातीय गौरव और संघर्ष के प्रति भगवान की गाथा हर देशवासी को प्रेरणा से भर देती है. झारखंड राज्य का कोना-कोना ऐसे ही महान विभूतियों को उनके हौसलों के प्रयास से जुड़ा हुआ है. तिलका मांझी. सिद्धू-कान्हों, चांद-भैरव, फूलो-झानो, नीलांबर-पीतांबर, जतरा टाना भगत और अल्बर्ट एक्का जैसे अनेक वीरों ने इस धरती का गौरव बढ़ाया हैं. अगर हम आजादी का आंदोलन देखें तो देश का ऐसा कोई कोना नहीं है जहां झारखंड के आदिवासी योद्धाओं ने मोर्चा नहीं लिया हो. लेकिन ये देश का दुर्भाग्य है कि आजादी के बाद ऐसे वीरों के साथ न्याय नहीं हुआ. 

 


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी का किया स्वागत

इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि आज भगवान बिरसा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस है. समय संक्षिप्त है इसी में अपनी बात रखूंगा..उन्होंने कहा कि झारखंड एक आदिवासी बाहुल राज्य है. और मैं भी इसी समाज से आता हूं मुझे आदिवासी होने का गर्व है आज पीएम ने इस कार्यक्रम के जरिए पूरे राज्य को देश से जोड़ा है. निश्चित रुप से भगवान बिरसा मुंडा इस राज्य के ही नहीं बल्कि पूरे देश के आदिवासियों के भगवान हैं. वैसे भी झारखंड वीरों की धरती रही है. चाहे वो भगवान बिरसा मुंडा हो, सिद्धो-कान्हो हो, चांद-भैरव, फूलो-झानो, तेलंगना खड़िया हो, आपने इसकी एक झलक हमारे बिरसा म्यूजियम में देखा भी होगा. आदिवासी समाज सदियों  से अपनी हक अधिकार की लड़ाई लड़ता रहा है चाहे वो अंग्रेजों से हो या महाजनों से हो. आखिरी व्यक्ति तक फांसी में लटकने के लिए तैयार रहा है. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इतिहासकारों ने आज तक वीर शहीद आदिवासियों को उचित जगह नहीं दी. 

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिम जनजाति आज अपने पहचान को लड़ रहा है अगर ऐसा रहा तो आदिम जनजाति खत्म हो जाएगा. हमने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए जनता तक पहुंच रहे है सीएम के संबोधन के दौरान सभा में मौजूद लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाए. वहीं अपने संबोधन में सीएम हेमंत ने कहा कि झारखंड कई मायनों में अहम है. हम आपसे (पीएम) आग्रह करत हैं कि यहां के आदिवासी जंगल में रहते है और इनका विस्थापन होता है. इनके प्रति विशेष कार्य योजना केंद्र तैयार करें. उन्होंने कहा कि उलिहातू आप पहली बार आए है. आपके प्रयास के लिए बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद. 
अधिक खबरें
राष्ट्रव्यापी हड़ताल  के समर्थन में सिल्ली आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:52 PM

यूनियनों की आम हड़ताल का समर्थन करते हुए सिल्ली प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका बुधवार को हड़ताल में रही एवं 17 सूत्री मांगों के समर्थन मे सिल्ली प्रखंड मुख्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया. वहीं रसोईया हड़ताल से बाहर रही. आंगनबाड़ी सेविका का आरोप है कि आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय, सेवा शर्तें, स्थायीकरण और सामाजिक सुरक्षा

जंगली बन्दर के हमले से 73 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:44 PM

मुरी ओपी अंतर्गत कोकोराना गांव में जंगली बन्दर के हमले से 73 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज सिंहपुर नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पाकर रांची के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी नर्सिंग होम पहुंचे एवं घायल से मुलाकात कर हालचाल जाना. जानकारी के मुताबिक कोकोराना निवासी श्रीपद महतो की पत्नी

चंदवा प्रखंड में लगभग 150 अबुआ आवास लाभुकों का कराया गया गृह प्रवेश
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:37 PM

: झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास को पूर्ण कर चुके लाभुकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 150 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. गृह प्रवेश कार्यक्रम के मौके पर जिले के उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद एवं बीडीओ चंदन

देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में  ईसीआरईयू ने आम सभा का किया आयोजन
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:29 PM

केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा देशव्यापी हड़ताल के समर्थन मे ईसीआरईयू पतरातू द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता पतरातु शाखा के सचिव संजीव कुमार ने की .इसमें केंद्रीय महासचिव मृत्युंजय कुमार भी उपस्थित थे. सभा के माध्यम से कहा गया कि चार श्रम कानून को रद्द करने ,एनपीएस यूपीएस रद्द कर ओपीएस बहाल करने निजीकरण

अमर कुमार बाउरी ने नव मनोनीत सांसद प्रतिनिधि सिमंत कुमार उरांव को दी बधाई
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:22 PM

सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत चंदनकियारी प्रखंडों में पार्टी के प्रति समर्पित रहने वाले कार्यकर्ता सिमंत कुमार उरांव को प्रखंड का अनुसूचित जनजाति अनुसुचितजाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सांसद प्रतिनिधी मनोनीत किया गया है. सांसद प्रतिनिधि बनने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चंदनकियारी के पूर्व विधायक