न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर पेरिस ओलंपिक के भारतीय दल से मुलाकात की. बैठक के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे भी मौजूद थे. इससे पहले दिन में भारत के ओलंपिक पदक विजेताओं को भी लाल किले पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर पर भारत के ओलंपिक पदक विजेताओं के साथ. पीएम Narendra Modi ने उन्हें विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया! #वंदे मातरम #स्वतंत्रता दिवस 2024 #जयहिंद."
भारत को मिले कुल छह पदक
भारत ने पेरिस ओलंपिक में अपना अभियान पांच कांस्य और एक रजत सहित छह पदकों के साथ समाप्त किया. पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन पर 2-1 की जीत के बाद ओलंपिक में 52 वर्षों में पहली बार लगातार दो कांस्य पदक जीते. स्टार शूटर मनु भाकर का प्रदर्शन सबसे खास रहा. 24 वर्षीय मनु भाकर स्वतंत्रता के बाद के युग में ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गईं. इससे पहले यह उपलब्धि पेरिस 1900 खेलों में नॉर्मन प्रिचर्ड के नाम थी. महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु ने कांस्य पदक जीता और इस स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गईं. सरबजोत सिंह के साथ मनु ने मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अपना दूसरा कांस्य और भारत का पहला पदक हासिल किया.
नीरज चोपड़ा ने जीता रजत पदक
मनु पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहकर पदकों की हैट्रिक बनाने से चूक गईं. स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत की पदक तालिका में इजाफा किया. भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा टोक्यो में अपना स्वर्ण पदक बचाने में असफल रहे, लेकिन 89.45 मीटर की दूरी तय करके रजत पदक अपने नाम किया. ओलंपिक में पदार्पण करने वाले पहलवान अमन सेहरावत ने प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ पर 13-5 की जीत के साथ कांस्य पदक हासिल किया.