Thursday, Jul 10 2025 | Time 09:34 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह-सवेरे झमाझम बारिश, सूबे के 5 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
देश-विदेश


महिला को Kiss करते BJP उम्मीदवार का तस्वीर वायरल, विपक्षी पार्टी ने साधा निशाना

महिला को Kiss करते BJP उम्मीदवार का तस्वीर वायरल, विपक्षी पार्टी ने साधा निशाना

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर लोकसभा से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर विपक्षी दल के नेता हैरान हैं. बीजेपी पार्टी से मौजूद सांसद और इस लोकसभा सीट से उम्मीदवार एक नए विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान एक महिला को Kiss कर दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान सांसद के इस वीडियो के सोशल मीडिया में सामने आते ही निर्वाचन क्षेत्र में विवाद गहराने लगा है. 

 

वायरल वीडियो फुटेज की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर प्रहार किया है. पार्टी ने दावा किया है कि मालदा उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार खगेन मुर्मू ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक महिला को Kiss किया है जो कैमरे में हो चुका है. महिला को Kiss करने की तस्वीरें बुधवार सामने आया जिसके बाद यह सोशल मीडिया में वायरल हो गया. आपने सोशल हैंडल पोस्ट शेयर करते हुए टीएमसी ने लिखा है कि 'यदि आपने अभी जो देखा उस पर विश्वास नहीं कर सकते.. तो आइए स्पष्ट करें. जी हां बीजेपी सांसद और मालदाहा उत्तर से उम्मीदवार खगेन मुर्मू है जो अपने प्रचार अभियान के दौरान अपनी मर्जी से एक महिला को चूम रहे है. पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने वाले सांसदों से लेकर बंगाली महिलाओं के बारे में अश्लील गाने बनाने वाले नेताओं तक.' आगे पोस्ट लिखते हुए टीएमसी कहा कि 'बीजेपी खेमे में महिला विरोधी नेताओं पर कोई एक्शन नहीं है. इस तरह नारी का सम्मान में जुटा मोदी का परिवार! कल्पना कीजिये कि अगर ये सत्ता में आए तो क्या करेंगे.'





 

मामले में खगेन मुर्मू ने रखी अपनी बात 

वहीं दूसरी तरफ मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार खगेन मुर्मू ने मामले में अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि तस्वीर में दिख रही लड़की उनके बच्चे की तरह थी. उन्होंने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इमेज को एडिक करके सोशल मीडिया में पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि यह टीएमसी की गंदी मानसिकता को दिखाती है. उन्होंने कहा कि टीएमसी के किसी व्यक्ति ने इस तस्वीर को साझा किया था जिसे थोड़ा एडिट किया गया है. यह उनकी गंदी मानसिकता का परिचायक है. खगेन ने बताया कि जिस लड़की को चूमा जा रहा है वह हमारे परिवार की बच्ची है. वह हमारे एक कार्यकर्ता की बेटी है, जो बैंगलोर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है, उसकी मैने थोड़ी देखभाल की है. हम अपने बच्चों के साथ ऐसा ही करते है. उस लड़की के माता-पिता भी बगल में ही खड़े थे. आज भी उस क्षेत्र में प्रचार कर रहा हूं. किसी ने इसे बुरा नहीं माना. 

 

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला 8 अप्रैल यानी सोमवार का है. जहां बीजेपी सांसद और उम्मीदवार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चंचल के श्रीहिपुर गांव लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. चुनाव प्रचार अभियान के उनके Facebook Page में लाइव स्ट्रीमिंग चालू थी यह घटना उसी वक्त घटी. उम्मीदवार ने एक महिला के गालों पर Kiss पर Kiss किया. जिसे बाद में फेसबुक में पोस्ट कर दिया गया था. मगर वीडियो को बाद में फेसबुक पेज से हटा दिया गया. 

 

अधिक खबरें
नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Order of the Most Ancient Welwitschia Mirabilis से सम्मानित हुए PM Modi
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 7:48 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया. नामीबिया के राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया.

नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 7:24 PM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज नई दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान विधायक, पूर्व मंत्री और झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीपी सिंह भी मौजूद थे.

राहुल गांधी ने गंगाराम अस्पताल में भर्ती गुरुजी शिबू सोरेन का जाना हालचाल, CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 5:55 PM

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक गुरुजी शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

Breaking: राजस्थान के चुरू में बड़ा विमान हादसा, 2 शव मल्बे से बरामद
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 1:52 AM

राजस्थान के चुरू में बड़ा विमान हादसा हुआ हैं. वायुसेना का प्लेन क्रैश हो गया हैं. मलबे से एक सैनिक का शव बरामद किया गया हैं. हालांकि, सेना की तरफ से अभी तक आधिकारिक पुष्ठी नहीं हुई हैं.

क्या सचमुच आदिवासी आन्दोलन को दिल्ली विश्वविद्याल ने अपने सिलेबस से हटा दिया है?
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 2:35 PM

श में संवेदनशील मुद्दों पर चल रहे एक तरह के 'आन्दोलन बीच खबर है कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने सिलेबस के चैप्टर्स से कुछ विषयों को बाहर कर दिया है. इन विषयों को संवेदनशील मानते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने यह कदम उठाया है. जिन विषयों को लेकर डीयू ने कदम उठाया है, उनमें हिंदू राष्ट्रवाद, इस्लाम का उदय जैसे विषय शामिल है