मनीष मंडल/न्यूज11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क : ईद उल मिलादुन्नबी पर्व को लेकर शनिवार को बेंगाबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने किया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बेंगाबाद अंचलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी, पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी पहुँची. इस शांति समिति की बैठक में हिंदु धर्म व मुस्लिम धर्म के मानने वाले दोनों समुदाय के लोग उपस्थित हुवे. मुख्य अतिथि ने कहा इस्लाम धर्म में ईद का पर्व विशेष महत्व रखता है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार रबीउल अव्वल महीने की 12वीं तारीख पर मिलादुन्नबी के दिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाई जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन पर ही इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को इतना खास माना जाता है. इस दौरान यह पर्व शांति व आपसी सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई. मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य केदार हाजरा, मुखिया संघ के अध्यक्ष मो शमीम, जैनुल अंसारी, क्यामुल् हक, मो बारीक, मो मिन्सार, हेमराज साव, छोटे मियां, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र लाल समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.