न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बुधवार को ठाकुरगांव के क्रांति चौक मैदान में ठाकुरगांव कांग्रेस के द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार बैठा शामिल हुए. इस समारोह में भाजपा के विभिन्न मंच मोर्चा के एक सौ से अधिक कार्यकर्ता व महिलाओं के द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया गया. विधायक बैठा के द्वारा कांग्रेस के सभी नए सदस्यों का माला पहनाकर व पार्टी का पट्टा देकर स्वागत किया गया. मौके पर विधायक ने समारोह को संबोधित करते हुए अपने गठबंधन सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी. साथ ही भवानी टोला, कुम्हार टोला में पेयजल हेतु डीप बोरिंग व सामुदायिक भवन बनवाने का घोषणा किया. वहीं ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए बहुत जल्द जनता दरबार लगाने की बात कही.
समारोह का संचालन विधायक प्रतिनिधि शमीम बडेहार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि विजय राम ने किया. मौके पर प्रखंड विधायक प्रतिनिधि बबलू उरांव, विधायक प्रतिनिधि उमा पांडेय, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेरी तिर्की, जिला उपाध्यक्ष मारगेंट मिंज, गौरी शंकर महतो, उपेंद्र साहू, साकेत साहू, फूलमती देवी, सोनी देवी, रेखा देवी, सौरभ कुमार चौरसिया, रवि कुमार, सुरज साहू समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे
यह भी पढ़ें: भरनो थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक