न्यूज 11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: मुहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए गुरुवार को ठाकुरगांव और बुढ़मू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. तस्लीम अंसारी ने बताया कि इस वर्ष 8 जून भइलमारा मैदान में मोहर्रम मेला सह अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मनातू, मतवे, चकमे, उमेडंडा, इचापीरी, बुढ़मू सहित कई अन्य गांव के अखाड़ेधारी जुलूस के शक्ल में बैंड बाजा के साथ भइलमारा मैदान पहुंचते है. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने व आवागमन को बेहतर रखने के पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था के साथ साथ जगह जगह बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए. प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था करने की बात कही गई और सोशल मिडिया में आपत्तिजनक पोस्ट न करें. किसी भी परिस्थिति में मोहर्रम जुलूस पूर्वनिर्धारित रूट से ले जाए. डीजे चालक और वाहन चालक का पूर्ण विवरण थाना में उपलब्ध कराए. डीएसपी रामनारायण चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीडीओ धीरज कुमार, विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, विनीत कुमार, रितेश कुमार, बबलू उरांव, जाकिर हुसैन, सदन कुमार, सरफराज अहमद, याक़ूब अंसारी, सुदामा नायक, दशरथ महतो, परमानंद तिवारी, कुदरत अंसारी, जहरुद्दीन अंसारी, गोवर्धन लोहरा सहित अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने गढ़वा बाईपास फोरलेन सड़क का किया उद्घाटन