सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू शहीद चौक से पतरातू ब्लॉक मोड, बिना टॉकीज तक गाड़ियों से आधा घंटा से ऊपर तक रहा जाम, जाम का मुख्य कारण है रोड के किनारे चार पहिया, वाहन दो पहिया वाहन साथ ही मुख्य पथ में अतिक्रमण जिसके कारण आज लोगों को रांची और भुरकुंडा की ओर जाने में आधा घंटा से उपर जाम में फंसाना पड़ा. सिर्फ स्कूल बस ही जाम में फंसा हुआ था अगर मरीज एंबुलेंस के सहारे होता तो क्या होता. इसलिए सड़क में अतिक्रमण को हटाना बहुत जरूरी है. यहां पर नालियों के ऊपर ठेला लगा हुआ है तो वही मुर्गा, मछली का दुकान भी नालियों के ऊपर है काश यह बात अधिकारियों को समझ में आती.