Sunday, Jun 15 2025 | Time 02:07 Hrs(IST)
झारखंड » रामगढ़


पतरातू पुलिस ने अनुमंडल क्षेत्र में नशीली पदार्थ एवं अवैध शराब को लेकर चलाया अभियान, देसी महुआ और शराब बरामद, चार लोगों की हुई गिरफ्तार

पतरातू पुलिस ने अनुमंडल क्षेत्र में नशीली पदार्थ एवं अवैध शराब को लेकर चलाया अभियान, देसी महुआ और शराब बरामद, चार लोगों की हुई गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत 

पतरातू/डेस्क: पतरातु पुलिस अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव में प्रभावित करने के उद्देश्य से नशीली पदार्थ एवं अवैध शराब के विरोध पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के निर्देश पर एक अभियान चलाया गया. पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अवैध रूप से शराब की बिक्री चोरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई. एसडीपीओ ने बताया कि पतरातू थाना निवासी विक्रांत कुमार ग्राम कोतो के घर से अंग्रेजी शराब के 228 बोतल, बासल थाना निवासी रमेश साहू की दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब 47 बोतल, भदानी नगरओपी निवासी जितेंद्र प्रसाद कुशवाहा घर से अवैध देसी महुआ शराब 20 लीटर एवं 1 क्विंटल जावा महुआ बरामद नष्ट किया है.

 


 

भुरकुंडा ओपी नकुल साव के घर से 105 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया है, बरकाकाना निवासी देवानंद बेदिया दुकान एवं मकान से भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब के कुल 143 बोतल शराब बरामद किया गया. इन चारों अभियुक्तों को अंग्रेजी शराब की बिक्री एवं भंडारण रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस द्वारा बरामद कई शराब ऐसे भी हैं जो दूसरे राज्य के रैपर के साथ बरामद किया गया है जिसकी जांच करवाई जाएगी. इस अभियान में  एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम, पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, भदानी नगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक, बरकाकाना ओपी प्रभारी मोहम्मद अख्तर अली एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

 
अधिक खबरें
ग्राम कुरबीज में मंडा पूजा का आयोजन, विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा- मंडा पर्व झारखंड के महान पर्व में से है एक पर्व
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 1:41 PM

पतरातू प्रखंड के ग्राम कुरबीज में झारखंड की परंपरागत त्यौहार मंडा पर्व फूल कुंदी आज का अंगारों में भक्ति भाव से नंगे पाव चलने के साथ संपन्न हुआ. इस मंडा कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बड़कागांव विधानसभा के विधायक रोशन लाल चौधरी ने किया.

कांग्रेस पार्टी के रामगढ़ जिला सोशल मीडिया प्रभारी बने कमलेश कुमार महतो
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:46 AM

रामगढ़ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के रामगढ़ जिला सोशल मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार महतोबनाए गए हैं. बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत के अनुमोदन के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी प्रभारी के राजू और झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार विभिन्न जिलों के सोशल मीडिया चेयरमैनों की नियुक्ति कर दी गई

पतरातू में बिजली नदारत होने से लोगों का जीना हुआ मुहाल, लोगों में पनप रहा आक्रोश
जून 10, 2025 | 10 Jun 2025 | 10:55 PM

एक तो भीषण गर्मी, ऊपर से बिजली नदारद, यह हाल है रांची के सटे रामगढ़ जिले के पतरातू का. उमस भरी गर्मी के बीच बार-बार आ-जा रही बिजली लोगों के खूब परेशान कर रही है. पतरातू में बिजली दिन में बिजली गुल होने के कारण लोग खासे परेशान हैं. ‌दिन में भी जब-तब बिना सूचना के बिजली नदारद होने से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. बिना सूच

CCL तोपा परियोजना के स्टील टू ग्रेड कोयला स्टॉक में लगी भीषण आग, बेफिक्र परियोजना अधिकारी और खान प्रबंधन गए छुट्टी पर
जून 10, 2025 | 10 Jun 2025 | 12:18 PM

जिले के मांडू कुजू क्षेत्र के तोपा परियोजना में स्टील टू ग्रेड कोयला के स्टॉक में लगी भीषण आग. स्टॉक से उठ रही आग की लपटों से पुरे खदान एरिया में अंधेरा छा गया हैं. वहीं प्रबंधन के द्वारा आग पर काबू पाने के लिए होलपैक पानी टैंकर, डोजर की मदद , दमकल की मदद लेकर आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही हैं. लेकिन जिस गति से आग की लपटें फैल रही हैं, अधिकांश कोयला राख में तब्दील होने की संभावना बढ़ते जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक, उक्त स्टॉक में लगभग एक लाख मीट्रिक टन कोयला का स्टॉक हैं.

पीटीपीएस में कटआउट के जगह भगवान बिरसा मुंडा का लगेगा आदम का प्रतिमा -  रोशन लाल चौधरी विधायक
जून 09, 2025 | 09 Jun 2025 | 5:50 PM

पीटीपीएस अंतर्गत डी ए वी स्कूल के समीप भगवान बिरसा मुंडा स्मारक समिति के तत्वाधान में भगवान बिरसा मुंडा का 125 वी पुण्यतिथि मनाया गया.