न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH)में एक बड़ी लापरवाही सामने आई हैं. अस्पताल के ब्लड बैंक ने एक मरीज को गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ा दिया, जिससे उसके जीवन पर खतरा मंडराने लगा. इस गंभीर गलती के बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. यह मामला निरसा निवासी दुर्गा दास का है, जिन्हें कैथलैब में भर्ती किया गया हैं. डॉक्टरों ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट में उनका ब्लड ग्रुप O+ पॉजिटिव बताया था लेकिन ब्लड बैंक की गलती से उन्हें B+ पॉजिटिव ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया गया.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात दुर्गा दास की तबीयत खराब होने के बाद उसे SNMMCH के कैथलैब में बेड नंबर 33 में भर्ती कराया गया. जांच के दौरान पता चला कि मरीज के शरीर में खून की कमी हैं. इस वजह से ब्लड चढ़ाना जरूरी हैं. मरीज के इलाज की पर्ची में ब्लड ग्रुप O+ पॉजिटिव लिखा हुआ था लेकिन ब्लड बैंक में जांच के दौरान B+ पॉजिटिव कर दिया गया. शुरुआत में ब्लड बैंक कर्मियों ने पानी गलती मानने से इंकार कर दिया लेकिन जब दोबारा ब्लड ग्रुप की जांच की गई तो रिपोर्ट O+ पॉजिटिव आई. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया हैं. इस संबंध में ब्लड बैंक के प्रभारी से पूछताछ जारी हैं. वहीं घर वालों का कहना है मरीज के साथ कुछ भी हुआ तो इसका जिम्मेदार अस्पताल प्रबंधन होगा.