Saturday, May 10 2025 | Time 02:13 Hrs(IST)
झारखंड » धनबाद


बड़ी लापरवाही! झारखंड के SNMMCH में सही खून के इंतजार में मरीज, 0+ की जगह चढ़ाया B+ ब्लड

बड़ी लापरवाही! झारखंड के SNMMCH में सही खून के इंतजार में मरीज, 0+ की जगह चढ़ाया B+ ब्लड

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH)में एक बड़ी लापरवाही सामने आई हैं. अस्पताल के ब्लड बैंक ने एक मरीज को गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ा दिया, जिससे उसके जीवन पर खतरा मंडराने लगा. इस गंभीर गलती के बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. यह मामला निरसा निवासी दुर्गा दास का है, जिन्हें कैथलैब में भर्ती किया गया हैं. डॉक्टरों ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट में उनका ब्लड ग्रुप O+ पॉजिटिव बताया था लेकिन ब्लड बैंक की गलती से उन्हें B+ पॉजिटिव ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया गया. 

 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात दुर्गा दास की तबीयत खराब होने के बाद उसे SNMMCH के कैथलैब में बेड नंबर 33 में भर्ती कराया गया. जांच के दौरान पता चला कि मरीज के शरीर में खून की कमी हैं. इस वजह से ब्लड चढ़ाना जरूरी हैं. मरीज के इलाज की पर्ची में ब्लड ग्रुप O+ पॉजिटिव  लिखा हुआ था लेकिन ब्लड बैंक में जांच के दौरान B+ पॉजिटिव कर दिया गया. शुरुआत में ब्लड बैंक कर्मियों ने पानी गलती मानने से इंकार कर दिया लेकिन जब दोबारा ब्लड ग्रुप की जांच की गई तो रिपोर्ट O+ पॉजिटिव आई. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया हैं. इस संबंध में ब्लड बैंक के प्रभारी से पूछताछ जारी हैं. वहीं घर वालों का कहना है मरीज के साथ कुछ भी हुआ तो इसका जिम्मेदार अस्पताल प्रबंधन होगा.

 


 


 

अधिक खबरें
करोड़ों की लगात से बना रेलवे अंडरपास में भरा 5-6 फीट पानी, स्थानीय लोग लगा रहे 'स्विमिंग पूल' में डुबकी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 3:41 PM

धनबाद रेल मंडल के द्वारा मोहलीडीह पंचायत में करोड़ों रुपये की लागत से बना 'रेलवे अंडरपास' तालाब में तब्दील हो चुका है. अंडरपास में पानी जमा होने के वजह से आवाजाही पूरी तरह बंद है. रेलवे अंडरपास के निर्माण के दौरान संवेदक और रेल प्रशासन ने पानी की निकासी का जरा भी ख्याल नहीं रखा. जब भी बारिश होती है तो पूल के नीचे जलजमाव हो जाता है. वहीं, स्थानीय लोग DRM से इस समस्या का निदान करने का गुहार लगा रहे हैं.

धनबाद आतंकी कनेक्शन में संदिग्धों आतंकियों से ATS की टीम कर रही है पूछताछ
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 12:53 PM

एटीएस ने धनबाद में आतंकी नेटवर्क पर कार्रवाई शुरू कर दी हैं. संदिग्धों आतंकियों से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है. एटीएस की गिरफ्त में आए महिला संदिग्धों आतंकी सहित चार से पूछताछ जारी हैं. चार संदिग्धों आतंकियों से एटीएस के द्वारा चार दिनों तक पूछताछ की जाएगी.

धनबाद में कोयले का अवैध कारोबार चरम पर: पोकलेन से अवैध कोयला खनन देख उड़े BCCL पदाधिकारी के होश
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 8:09 AM

धनबाद जिले में अवैध कोयला खनन की गतिविधियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं. बीसीसीएल और अन्य कोल कंपनियों की तरह, तस्कर भी अब बड़े पैमाने पर मशीनों का उपयोग करके जमीन के नीचे से कोयला निकाल रहे हैं. हाल ही में बीसीसीएल की कार्रवाई के दौरान इस अवैध खनन का खुलासा हुआ है. जिस क्षेत्र में यह खनन हो रहा था, वहां बीसीसीएल की टीम अब उसे भरने के कार्य में जुट गई है.

सालतोड़ा विस्फोट: धनबाद के अमरजीत को NIA ने कोलकाता एयरपोर्ट के पास दबोचा, आरोपी के ठिकानों से भारी मात्रा में बरामद किया था विस्फोटक
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 9:05 AM

बंगाल के सालतोड़ा में बाइक विस्फोट के मामले में धनबाद के अमरजीत को कोलकाता एयरपोर्ट के निकट एनआईए ने गिरफ्तार किया है.आरोपी अमरजीत बर्मा, जो धनबाद का निवासी है, से नक्सल और आतंकवाद से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है. एनआईए ने 9 अप्रैल को आरसी 16/24/एनआईए/डीएलआई मामले के तहत झारखंड के चिरकुंडा में अमरजीत के ठिकानों से बड़ी मात्रा में जिलेटिन, अमोनियम नाइट्रेट और डेटोनेटर बरामद किए थे,

धनबाद से गिरफ्तार किए गए 4 आतंकियों को  न्यायिक हिरासत में भेजा गया, पूछताछ के लिए जल्द रिमांड पर ले सकती है ATS
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 8:40 PM

एटीएस के द्वारा धनबाद से गिरफ्तार किए गए 4 आतंकियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. सभी आरोपी अलकायद इंडियन सब कॉन्टिनेंट, आईएसआईएस सहित कई आतंकी संगठनों से जुड़े थे. ATS आरोपियों को जल्द रिमांड पर ले सकती है.रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी.