झारखंड » रांचीPosted at: अप्रैल 03, 2025 रांची में 'गजराज' की दस्तक! रातु इलाके में घुसा जंगली हाथी, दहशत में लोग
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के रातु इलाके में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के बीचों-बीच जंगली हाथी आ धमका. हाथी मेरियाटांड स्थित पुराने कोल्ड स्टोर तक पहुंच गया. जहां आसपास घनी आबादी बसी हुई हैं. जैसे ही लोगों ने इस गजराज को अपने इलाके में देखा तो वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का अभियान शुरू कर दिया.