न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रेल से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जानकारी दें, अब गोरखपुर से भगत की कोठी (राजस्थान) तक नई ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. पिछले महीने 11 से 13 अप्रैल तक जयपुर में हुई भारतीय रेलवे टाइम टेबल कमेटी (IRTTC) की बैठक में इस ट्रेन को मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावे बरौनी से गोरखपुर (Barauni to Gorakhpur) होते हुए ग्वालियर तक नई ट्रेन को भी ग्रीन सिंगल मिल गई है.
जानें ट्रेन का शेड्यूल
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से तैयार की गई समय सारिणी के अनुसार, गोरखपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (Gorakhpur-Bhagat Ki Kothi Express) सुबह 4:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगली सुबह 8 बजे भगत की कोठी पर आ जाएगी. जिसके बाद यह ट्रेन भगत की कोठी से दोपहर 2 बजे प्रस्थान होगो और अगली शाम 17:55 बजे गोरखपुर स्टेशन पर ब्रेक लेगी. इसमें एनईआर, एनडब्ल्यूआर, उत्तरी और NCR के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधकों ने अपनी अनुमति दे दी है.
ट्रेन WEEK में एक दिन चलेगी
रेलवे के मुताबिक जारी किए गए टाइम-टेबल के अनुसार यह ट्रेन हप्ते में केवल एक दिन संचालित होगी. इस ट्रेन के चलने से राजस्थान की तरफ जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. वर्तमान में, गोरखपुर से राजस्थान तक केवल एक ट्रेन, अवध एक्सप्रेस (Avadh Express) चलती है. छात्र राजस्थान के कोटा शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी करते है.