प्रमोद कुमार न्यूज़11 भारत बरवाडीह
बरवाडीह/डेस्क: मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत समिति सदस्यों द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रेशमा रेखा मिंज, अंचल अधिकारी (सीओ) मनोज कुमार, उपप्रमुख वीरेंद्र जयसवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे. समारोह के दौरान सभी पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख सुशीला देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, उप प्रमुख वीरेंद्र जयसवाल को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं. इसके बाद अधिकारियों ने भी सभी सदस्यों को रंग-गुलाल लगाकर होली की खुशियाँ साझा कीं. पूरे परिसर में रंगों की बौछार और होली की मस्ती का नज़ारा देखने लायक था.
उत्सव में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी
इस हर्षोल्लास भरे आयोजन में पंचायत सेवक विजय शंकर राम, पीएम आवास कोऑर्डिनेटर मनजीत सिंह, बीपीओ कमलेश सिंह, पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार, 20सूत्री अध्यक्ष मोहम्मद नसीम अंसारी, प्रधान अंचल सहायक मनोज कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार, आरती देवी, सुनीता देवी, तेतरी देवी, रीना देवी, मंजू देवी, बलराम सिंह, घनश्याम राम, दिलीप कुमार सिंह समेत प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी उपस्थित रहे.
भाईचारे और सौहार्द का संदेश
कार्यक्रम के दौरान सभी ने आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया और मिल-जुलकर इस पावन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया. समारोह का समापन "होली है!" के उत्साही जयकारों और रंग-बिरंगे माहौल के साथ हुआ, जहां सभी ने एक-दूसरे को होली की मंगलकामनाएँ दीं और प्रेम, एकता और आनंद के इस पर्व को यादगार बनाया.