अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: सोनाहातु प्रखंड अंतर्गत सालबन्दा गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया. गांव निवासी राजकुमार सिंह मुण्डा का कच्चा मकान अचानक एक ओर से पूरी तरह ढह गया. यह हादसा उस समय हुआ जब राजकुमार मुण्डा अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन परिवार बाल-बाल बचा.
जानकारी के अनुसार, मुण्डा परिवार वर्षों से गांव से बाहर रह रहा था, और उनका यही एकमात्र पुश्तैनी घर था, जो अब क्षतिग्रस्त हो चुका हैं. अचानक हुए इस हादसे के बाद परिवार पूरी तरह सदमे में हैं. घर की हालत पहले से जर्जर बताई जा रही थी, लेकिन हाल के दिनों में हुई बारिश के चलते मिट्टी की दीवारें और कमजोर हो गई थी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रात के करीब 2 बजे अचानक तेज आवाज के साथ घर का एक बड़ा हिस्सा गिर गया. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मुण्डा परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला. घर का जो हिस्सा गिरा है, उसमें रसोई और एक कमरा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका हैं.
पीड़ित राजकुमार मुण्डा ने प्रशासन से तत्काल सहायता की मांग की हैं. उन्होंने कहा कि “हमारा यही एक घर था, अब हम खुले आसमान के नीचे आ गए हैं. सरकार से निवेदन है कि हमें रहने के लिए तत्काल मदद दी जाए.” इस घटना की सूचना स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को दे दी गई हैं. उम्मीद है कि प्रशासनिक टीम जल्द मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करेगी.