पिता: मैडम लिपिस्टिक लगाई हैं कि नहीं
बेटी: लिपिस्टिकौ लगाई हैं.. हाईलाइटर लगाई हैं.. काजलौ तक लगाई हैं
मां: काहे.. मैडम काली हैं का ?
ऑनलाइन क्लास: बच्ची कहती है- ये क्या सोशल स्टडी की मैम कितना सज-धज के आई हैं... इस पर पिता पूछते हैं, लिपिस्टिक लगाई हैं कि नहीं...बच्ची का जवाब- लिपिस्टिकौ लगाई हैं... हाईलाइटर लगाई है... काजलौ तक लगाई हैं. उसके बाद मां पूछती है, काहे...मैडम काली हैं का? क्लास के दौरान बच्ची का माइक ऑन था और ये सारी बातें क्लास में उपस्थित शिक्षक समेत सारे बच्चों ने भी सुन ली. कंमेट कर रही बच्ची को पता नहीं था की उसका माइक ऑन है. इस दौरान क्लास में उपस्थित बाकि स्टूडेंट्स के मुह खुले के खुले रह गए.
ऑनलाइन क्लास का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, जिसमें स्टूडेंट के साथ उसके पेरेन्ट्स भी टीचर पर पर्सनल कमेंट करते नजर आ रहे हैं. ये वायरल वीडियो यूपी के प्रयागराज के जाने-माने गर्ल्स स्कूल का है. 2 मिनट 51 सेकेंड की ये स्क्रीन रिकॉर्डेड वीडियो बच्ची की परवरिश और माता-पिता के संस्कार पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं.
जब पता चला माइक ऑन है तो उड़ गए होश !
पूरी कमेंट सुनने के बाद टीचर बुलाती है, “इशिता चौहान”, तब जाकर बच्ची को एहसास होता है कि उसका माइक ऑन रह गया था, फिर अंग्रेजी में उससे कैमरा ऑन करने को कहती हैं. टीचर कहती हैं- इशिता चौहान अपना कैमरा ऑन करो...जब तक मैं तुमसे बात नहीं कर लेती तब तक ये क्लास नहीं शुरू होगी. तुम्हारी समस्या क्या है? अब माइक अनम्यूट करके बोलिए कि आप क्या कह रही थीं. इतना सुनकर बच्ची बुरी तरह से डर जाती है और सन्नाटा छा जाता है. उसके बाद टीचर बच्ची की कम्प्लेन करने की बात कहती है. वो कहती हैं, इशिता चौहान तुम सुन रही हो? मैं तुमसे बात कर रही हूं? बाकी बच्चे अपना-अपना माइक म्यूट कर लें. इशिता चौहान, क्या क्लास में बात करने का यही तरीका है? सहमी हुई इशिता का जवाब आता है “SORRY MA'A'M”.
ऑनलाइन क्लास के 'side effect'
ऑनलाइन क्लास के दौरान ऐसी समस्या से सिर्फ प्रयागराज ही नहीं, बल्कि पूरे देश में शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन स्कूलों से ऐसी घटनाएं अक्सर आती रहती है. ऑनलाइन क्लास के दौरान कई बार टीचर्स के साथ बदतमीजी, तो कभी माइक ऑन कर अश्लील गाने बजा देना, कभी कैमरे के सामने डांस तो कभी गंदी फोटो शेयर करने का काम भी हो चुका है.
पेरेन्ट्स को भी है सीखने की जरूरत
इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलती है. ये सब एक मजाक का विषय बन जाता है, लेकिन इन घटनाओं को गंभीरता से लेने की जरूरत है. इस समय बच्चे ऑनलाइन क्लास कर रहे हैं. लगभग 24 घंटे घर में कैद और मोबाइल के साथ रहते हैं. ऐसे में पेरेन्ट्स को भी उनकी हर एक गतिविधियों पर भी अपनी निगाहें रखनी होगी. इसके साथ ही पेरेन्ट्स को भी अगर घर में एक स्वस्थ माहौल रखने की जरूरत है. बच्चे अभी घर पर ही रहते हैं, तो घर पर वो जैसा पैरेंट्स को देखेंगे और सुनेंगे वैसा ही करेंगे. बच्चों के सामने क्या बोलना है, कितना बोलना है और कैसा व्यवहार करना है. ये पैरेंट्स को भी सीखना होगा. बच्चों को अच्छे और बुरे का ज्ञान कराना होगा. तभी बच्चे और उससे बनने वाले समाज का भविष्य बेहतर होगा.