न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले गैंग का फंडाफोड़ किया है. सट्टा चलाने वाले गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को दबोच लिया है. पुलिस ने सभी अपराधियों को सदर थाना क्षेत्र के न्यू नगर बंधगाड़ी दीपा टोली स्थित उमाशंकर सिंह नाम के व्यक्ति के घर में छापेमारी करते हुए पकड़ा है. हालांकि पुलिस की गिरफ्त से अब भी चार अन्य साइबर अपराधी दूर है.
वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस फरार चार अन्य अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 लैपटॉप, 13 फर्जी ATM कार्ड, 28 मोबाइल सिम कार्ड के साथ कई अन्य समानें बरामद की है. जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी में करते हुए पाया गया.
पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने रविंद्र सिंह नामक व्यक्ति के फ्लैट में भी छापेमारी की. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में मोबाइल सिम, एटीएम, पासबुक और संदेहास्पद सामानों को जब्त किया. इन सामनों के साथ ही 11 लाख 53 हजार 5 सौ नकदी भी पुलिस ने उन वहां से बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों में प्रिंस कुमार, रोहित रजक, सुरेश कुमार हांसदा, विक्की कुमार, काजल हड्डी, सौरभ कुमार गुप्ता और शुभम भाटिया उर्फ राहुल शामिल है.