न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: एक प्रेमिका के दो-दो आशिक. मूवी का वो डायलॉग याद है एक तोता की दो दो मैना लेकिन यहां मामला थोडा अलग है एक मैना के दो-दो तोता हैं. अब जब मैना एक तोते को छोड़ दुसरे तोते के साथ घूमेगी तो दुसरे तोते को तो गुस्सा आएगा ही. इसी तरह आशिक अपना आपा खो बैठा और बीच सड़क पर ही लप्पड़-थप्पड़ चलाने लगा. वहां से गुजर रहे लोगों ने बीचबचाव करने की कोशिश की और तीनों को कोतवाली थाना भेज दिया. हालांकि किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की और समझौता कर लिया.
बांड भरवा पुलिस ने तीनों को छोड़ दिया. दरहसल, एक प्रेमी जोड़ा चार साल से रिलेशनशिप में था. दोनों में किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ और 10 दिनों से बातचीत बंद हो गई थी. एक दुसरे युवक के सतह प्रेमिका ने नजदीकी बढ़ा ली, लेकिन प्रेमी को उसने इस बात की जानकारी नहीं दी.
लड़की मंगलवार की शाम अपने नए प्रेमी के साथ बुद्धमार्ग में घूम रही थी. उसी दौरान उसके पहले प्रेमी ने देख लिया. युवक अपनी प्रेमिका के पास पहुंचा और लड़के के बारे में सवाल करने लगा. इसी बात पर विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. लोगों ने बीचबचाव कर तीनों को कोतवाली थाना भेजा.
वहां भी कुछ देर तक ड्रामा चला. युवक प्रेमिका से बार-बार यही सवाल करता रहा कि यह लड़का कौन हैं? पुलिस को लड़की ने बताया कि इसे मैं छोड़ चुकी हूं. जिसके साथ घूम रही हूं वह लड़का मेरा मंगेतर हैं.