न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS), रांची के ऑब्स एवं गायनी विभाग द्वारा वुमेन्स हॉस्पिटल एंड फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर, पटना के सहयोग से 19 मई को एक दिवसीय "लाइव गायनी एंडोस्कोपी वर्कशॉप" का आयोजन किया जा रहा है. इस विशेष कार्यशाला का नेतृत्व पटना के प्रसिद्ध गायनी एंडोस्कोपिक सर्जन डॉ. संजीव कुमार द्वारा किया जाएगा, जो महिला बांझपन और एंडोगायनी सर्जरी के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं. पहली बार रांची में आयोजित हो रही इस वर्कशॉप में प्रतिभागियों को उन्नत तकनीकों और लाइव ऑपरेटिव प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण मिलेगा.
कार्यक्रम में देशभर के कई स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, प्रशिक्षु डॉक्टर और मेडिकल प्रोफेशनल भाग लेंगे. इस वर्कशॉप का उद्देश्य महिलाओं में पाई जाने वाली जटिल गाइनेकोलॉजिकल समस्याओं के आधुनिक और कम इनवेसिव समाधान को बढ़ावा देना है.
मुख्य आयोजनकर्ता:
डॉ. राजकुमार – निदेशक, RIMS
डॉ. करुणा झा – संस्थापक सदस्य, ISOPARB झारखंड चैप्टर
डॉ. शशि बाला सिंह – डीन एवं विभागाध्यक्ष, ऑब्स एवं गायनी विभाग, RIMS
डॉ. शिओ प्रिये – विभागाध्यक्ष, एनेस्थेसिया, RIMS
मुख्य प्रशिक्षक:
डॉ. संजीव कुमार, निदेशक, WHFRC पटना
कार्यक्रम सारणी:
प्रातः 09:00 बजे – स्वागत भाषण
09:15 बजे – उद्घाटन एवं व्याख्यान
09:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक – लाइव एंडोस्कोपी कार्यशाला
02:00 बजे – लंच