Wednesday, May 21 2025 | Time 05:24 Hrs(IST)
झारखंड


छुट्टियां बिताने के लिए रांची के ये जगह है सबसे बेस्ट, अपने परिवार और दोस्तों साथ जरूर करें विजिट

छुट्टियां बिताने के लिए रांची के ये जगह है सबसे बेस्ट, अपने परिवार और दोस्तों साथ जरूर करें विजिट

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड को खनीज बाहुल्य राज्य कहा जाता है. इसके अलावा झारखंड को यह भी कहा जाता है कि यह राज्य प्रकृति के गोद में पलता है. इसके लगभग जिलों में आपको ऐसे जगह जरूर देखने को मिलेंगे यहां प्रकृति की एक अनोखी झलक देखने को मिलेगी. बात करें झारखंड की राजधानी रांची कि तो यह अपनी प्राचीन धार्मिक स्थल, घने जंगल, प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत वादियों के लिये जाना जाता है. खासकर इन सभी चीजों के लिए रांची पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. रांची में कई पर्यटन स्थल मौजूद है. इन स्थलों का दीदार करने लाखों की संख्या में पर्यटक रांची आते है. यह सभी जगह परिवार और दोस्तों के संग छुट्टियां बिताने के लिए काफी ख़ास है. आप अगर इन जगहों में आते है तो आपको सुकून और शांति की प्राप्ति होगी. इस खबर में आज हम आपको राजधानी रांची के तीन ऐसे पर्यटक स्थलों के बारे में बताने जा रहे है, जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशी के पल बिता सकते है. 


 

दशम जलप्रपात

इस सूची में सबसे पहले हम आपको दशम जलप्रपात के बारे में बताने जा रहे है. रांची का फेमस दशम वाटरफॉल टाटा-रांची हाईवे रोड पर तैमारा गांव के पास मौजूद है. यह काफी खुबसूरत झरना है. दशम वाटरफॉल कांची नदी में बना हुआ है. इसे दशम वाटरफॉल इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसके जलप्रपात से पानी की 10 धाराएं निकलती है. बस इसी कारण से यह दशम वाटरफॉल नाम से फेमस है. यहां राज्यभर और दुसरे राज्यों से काफी बड़ी संख्या में लोग छुट्टियां मनाने आते है. बता दें कि दशम वाटरफॉल में करीब 144 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. इसे देखने के बाद पर्यटक काफी रोमांचित महसूस करते है. आज के जमाने को सोशल मीडिया का जमाना भी कहा जाता है. ऐसे में रील प्रेमियों को भी यह जलप्रपात काफी आकर्षित करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके आसपास की हरियाली इसे और भी आकर्षित बनाती है. यह जलप्रपात राजधानी रांची से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर है. 

 

मां देवड़ी मंदिर

बता दें कि रांची केवल पर्यटक स्थलों के लिए ही मशहूर नहीं है. इसके अलावा रांची प्राचीन समय से आस्था और आध्यात्म का केंद्र भी है. इस बात का परिणाम यहां मौजूद सैकड़ों प्राचीन मंदिर है. ऐसे में रांची का ‘मां देवड़ी मंदिर’ आस्था और विश्वास के केंद्र का एक और परिणाम है. यह मंदिर लोगों के बीच श्रद्धा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है और यह एक प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन केंद्र भी है. यहां 16 भुजी मां देवड़ी के दर्शन करने लाखों की संख्या में भक्त आते है. बता दें कि इस मंदिर में स्थापित माता की प्रतिमा करीब 700 साल पुरानी है. रांची आने वाले सभी भक्त मां देवड़ी मंदिर में माता चरणों में जरूर सिर झुकाते है. ऐसा माना और कहा जाता है कि मां देवड़ी माता के दर्शन करने वाले सभी भक्तों की मनोकामना जरूर पूरी होती है. बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर इस मंदिर में आते रहते है. उन्हें इस मंदिर से खास लगाव है. लोगों को इस मंदिर में आने के बाद शांति और एक जुड़ाव की अनुभूति होती है. आप अपनी छुट्टियों में अपने परिवार और दोस्तों के साथ मां देवडी के दर्शन करने और आशीर्वाद प्राप्त करने आ सकते है. 

 

हुंडरू जलप्रपात

अगर झरनों की बात करें तो रांची में कई सारे मनमोहक झरने मौजूद हैं. इसी कारण से रांची को सिटी ऑफ़ वॉटर फॉल भी कहा जाता है. इनमे से के मनमोहक झरना है हुंडरू फॉल. यह रांची-पुरुलिया रोड पर स्थित है. यह रांची से महज 45 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. बता दें कि रांची का सबसे ऊंचा और लोकप्रिय जलप्रपात हुंडरू फॉल है. पूरे साल यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. यह चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है. हुंडरू फॉल में 320 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. ऐसे में यह इसे अद्भुत दृश्य बनाता है. झरने के नीचे बहता पानी देखकर लोगों की साड़ी थकान दूर हो जाती है. उन्हें एक अद्भुत सुकून का एहसास होता है. हुंडरू जलप्रपात झारखंड समेत पूरे देश में फेमस है. ऐसे में आप यहां भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने के लिए आ सकते है. 

 


 

 

 

 

अधिक खबरें
आदिवासी युवाओं को नशे के दलदल में धकेलना चाहती है झारखंड सरकार : चम्पाई सोरेन
मई 20, 2025 | 20 May 2025 | 9:15 PM

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आदिवासी समाज की युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेलना चाहती है. दरअसल कल (21 मई) प्रस्तावित आदिवासी परामर्शदातृ समिति (TAC) की बैठक से पहले झारखंड सरकार ने को एजेंडों की सूची जारी की है, उसमें राज्य के आदिवासी बहुल गाँवों में शराब की दुकानें एवं बार खोलने का लाइसेंस देने की बात कही गई है. इसी मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन ने कहा कि - “अपने सार्वजानिक जीवन की शुरुआत, मैंने नशा-विरोधी मुहिम से की थी. झारखंड की युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेलने की इस कोशिश का पुरजोर विरोध होगा.”

सारंडा में वन्य जीव अभ्यारण्य बनाने के सुप्रीम निर्देश से सरयू राय प्रसन्न, कहा- 16 साल के बाद उनका अभियान हुआ सफल
मई 20, 2025 | 20 May 2025 | 9:08 PM

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने सारंडा सघन वन क्षेत्र में से करीब 57000 हेक्टेयर क्षेत्र को वन्य जीव अभ्यारण्य बनाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का स्वागत किया है. सरयू राय ने कहा कि वह सारंडा संरक्षण अभियान के बैनर तले अभ्यारण्य बनाने की मांग 2009 से लगातार करते रहे हैं. प्रसन्नता है कि सारंडा संरक्षण अभियान को 16 साल बाद ही सही, सफलता मिली. लक्ष्य पूरा हुआ, इसे लेकर भी खुशी है.

भ्रष्ट अधिकारी को बचाने के लिए नया ड्रामा रच रही हेमन्त सरकार : दीपक प्रकाश
मई 20, 2025 | 20 May 2025 | 8:09 PM

झारखंड में हुए शराब घोटाले के सिलसिले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश बिफरे. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे को गिरफ्तार किये जाने पर आपत्ति जताई है.

राज्यस्तरीय योग ओलंपियाड का समापन, रांची बना ओवरऑल चैंपियन
मई 20, 2025 | 20 May 2025 | 7:54 PM

रांची के खेलगांव स्थित भगवान बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आज राज्यस्तरीय योग ओलंपियाड का आयोजन किया गया. राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा पहली बार राज्य में योग प्रतिभा को मंच देने और योग के प्रति व्यापक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कुल 324 प्रतिभागियों और 62 प्रशिक्षकों ने भाग लिया और अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया. राज्यस्तरीय योग ओलिंपियाड में रांची की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. रांची को 1883.5 अंक मिले, देवघर 1165.5 अंकों के साथ फर्स्ट रनरअप रहा जबकि पश्चिम सिंहभूम 904 अंकों के साथ सेकंड रनरअप बना.

शराब घोटाले में बड़ा एक्शन, IAS विनय चौबे और गजेन्द्र सिंह को ACB की टीम ने किया गिरफ्तार, 3 जून तक न्यायिक हिरासत पर भेजा गया
मई 20, 2025 | 20 May 2025 | 12:01 PM

झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच ने मंगलवार को एक नया मोड़ ले लिया, जब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने आईएएस विनय चौबे को उनके घर से उठाकर सीधे कार्यालय ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी. आज करीब 11 बजे ACB अधिकारियों की टीम उनके आवास पहुंची और उन्हें अपने साथ ले गई. बता दें कि, विनय चौबे तत्काल उत्पाद विभाग के सचिव हैं. उनके कार्यकाल में कथित तौर पर शराब घोटाला हुआ.