न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड को खनीज बाहुल्य राज्य कहा जाता है. इसके अलावा झारखंड को यह भी कहा जाता है कि यह राज्य प्रकृति के गोद में पलता है. इसके लगभग जिलों में आपको ऐसे जगह जरूर देखने को मिलेंगे यहां प्रकृति की एक अनोखी झलक देखने को मिलेगी. बात करें झारखंड की राजधानी रांची कि तो यह अपनी प्राचीन धार्मिक स्थल, घने जंगल, प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत वादियों के लिये जाना जाता है. खासकर इन सभी चीजों के लिए रांची पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. रांची में कई पर्यटन स्थल मौजूद है. इन स्थलों का दीदार करने लाखों की संख्या में पर्यटक रांची आते है. यह सभी जगह परिवार और दोस्तों के संग छुट्टियां बिताने के लिए काफी ख़ास है. आप अगर इन जगहों में आते है तो आपको सुकून और शांति की प्राप्ति होगी. इस खबर में आज हम आपको राजधानी रांची के तीन ऐसे पर्यटक स्थलों के बारे में बताने जा रहे है, जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशी के पल बिता सकते है.
दशम जलप्रपात
इस सूची में सबसे पहले हम आपको दशम जलप्रपात के बारे में बताने जा रहे है. रांची का फेमस दशम वाटरफॉल टाटा-रांची हाईवे रोड पर तैमारा गांव के पास मौजूद है. यह काफी खुबसूरत झरना है. दशम वाटरफॉल कांची नदी में बना हुआ है. इसे दशम वाटरफॉल इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसके जलप्रपात से पानी की 10 धाराएं निकलती है. बस इसी कारण से यह दशम वाटरफॉल नाम से फेमस है. यहां राज्यभर और दुसरे राज्यों से काफी बड़ी संख्या में लोग छुट्टियां मनाने आते है. बता दें कि दशम वाटरफॉल में करीब 144 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. इसे देखने के बाद पर्यटक काफी रोमांचित महसूस करते है. आज के जमाने को सोशल मीडिया का जमाना भी कहा जाता है. ऐसे में रील प्रेमियों को भी यह जलप्रपात काफी आकर्षित करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके आसपास की हरियाली इसे और भी आकर्षित बनाती है. यह जलप्रपात राजधानी रांची से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर है.
मां देवड़ी मंदिर
बता दें कि रांची केवल पर्यटक स्थलों के लिए ही मशहूर नहीं है. इसके अलावा रांची प्राचीन समय से आस्था और आध्यात्म का केंद्र भी है. इस बात का परिणाम यहां मौजूद सैकड़ों प्राचीन मंदिर है. ऐसे में रांची का ‘मां देवड़ी मंदिर’ आस्था और विश्वास के केंद्र का एक और परिणाम है. यह मंदिर लोगों के बीच श्रद्धा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है और यह एक प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन केंद्र भी है. यहां 16 भुजी मां देवड़ी के दर्शन करने लाखों की संख्या में भक्त आते है. बता दें कि इस मंदिर में स्थापित माता की प्रतिमा करीब 700 साल पुरानी है. रांची आने वाले सभी भक्त मां देवड़ी मंदिर में माता चरणों में जरूर सिर झुकाते है. ऐसा माना और कहा जाता है कि मां देवड़ी माता के दर्शन करने वाले सभी भक्तों की मनोकामना जरूर पूरी होती है. बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर इस मंदिर में आते रहते है. उन्हें इस मंदिर से खास लगाव है. लोगों को इस मंदिर में आने के बाद शांति और एक जुड़ाव की अनुभूति होती है. आप अपनी छुट्टियों में अपने परिवार और दोस्तों के साथ मां देवडी के दर्शन करने और आशीर्वाद प्राप्त करने आ सकते है.
हुंडरू जलप्रपात
अगर झरनों की बात करें तो रांची में कई सारे मनमोहक झरने मौजूद हैं. इसी कारण से रांची को सिटी ऑफ़ वॉटर फॉल भी कहा जाता है. इनमे से के मनमोहक झरना है हुंडरू फॉल. यह रांची-पुरुलिया रोड पर स्थित है. यह रांची से महज 45 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. बता दें कि रांची का सबसे ऊंचा और लोकप्रिय जलप्रपात हुंडरू फॉल है. पूरे साल यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. यह चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है. हुंडरू फॉल में 320 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. ऐसे में यह इसे अद्भुत दृश्य बनाता है. झरने के नीचे बहता पानी देखकर लोगों की साड़ी थकान दूर हो जाती है. उन्हें एक अद्भुत सुकून का एहसास होता है. हुंडरू जलप्रपात झारखंड समेत पूरे देश में फेमस है. ऐसे में आप यहां भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने के लिए आ सकते है.