झारखंड » देवघरPosted at: जून 27, 2025 पार्टी के आदेश पर शिबू सौरेन का कुशल-क्षेम लेने दिल्ली गए इरफान अंसारी
न्यूज11 भारत
मधुपुर/डेस्कः गुरुजी शिबू सौरेन दिल्ली में इलाजरत है. कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर आज सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी व कंग्रेस के सह प्रभारी बेला प्रसाद गूरूजी शिबू सोरेन का कुशल-क्षेम लेने आज दिल्ली रवाना हुए. मौके पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा इमरजेन्सी का जश्न मना रही हैं. उन्होंने गिरीराज सिंह को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि झारखण्ड में फूट डालने की कोशिश ना करे. आगे उन्होने रघुवर दास पर तंज कसते हुए कहा कि वे वापस छतिसगढ़ लौट जाए क्योकि अब झारखण्ड की जनता उन्हे कभी स्वीकार नही करेगी. उन्होंने कहा कि बाबूलाल व रघुवर बंद कमरे में फोटो खिचवा रहे है. जन समस्याओ से उन्हे कोई लेना देना नहीं. प्रदेश सह प्रभारी बेला प्रसाद ने कहा कि बाँग्लादेशी घुस पैठिया के नाम पर सिर्फ अपनी रोटी सेंकना चाहती हैं.