ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: उपायुक्त बोकारो के आदेशानुसार सिविल सर्जन बोकारो के निर्देशन में आरसीएच पदाधिकारी डा सेलीना टूडू, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक विजेन्द्र कुमार एवं चन्दनकियारी थाना प्रभारी के द्वारा तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 (COTPA.2003) की धारा 4 व 6ए, 6बी के तहत चन्दनकियारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को विशेष जांच अभियान चलाया गया. 23 दुकानों की जांच कर 6 के खिलाफ अर्थदण्ड के रूप में 1400 रूपये की वसूली की गई.
जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार के द्वारा सभी दुकानदारो को निम्न कोटपा कानून का अनुपालन करने हेतु सुझाव दिया गया.इस अवसर पर डा. सेलीना टूडू आरसीएच पदाधिकारी बोकारो, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक विजेन्द्र कुमार एवं चन्दनकियारी थाना का छापामारी दल उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: अत्यधिक बारिश के कारण धान के बिचड़े हुएखराब, किसान चिंतित