Thursday, Jul 3 2025 | Time 01:30 Hrs(IST)
झारखंड


वर्ड पावर चैंपियनशिप की तर्ज पर पहली बार राज्य में होगी FLN चैंपियनशिप, 72,671 बच्चो का प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

वर्ड पावर चैंपियनशिप की तर्ज पर पहली बार राज्य में होगी FLN चैंपियनशिप, 72,671 बच्चो का प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: प्रतिष्ठित वर्ड पावर चैंपियनशिप की तर्ज पर राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता की विभाग की ओर से पहली बार राज्यस्तरीय FLN चैंपियनशिप का आयोजन कराया जा रहा है. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए कक्षा 2 से 5 तक के स्कूली बच्चो को चार राउंड क्वालीफाई करना होगा. सबसे पहले विद्यालय स्तर पर बच्चो का चयन क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिता के लिए होगा. क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिता के बाद चयनित बच्चो को प्रखंड, फिर जिला और उसके बाद राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. संपर्क फाउंडेशन, लीप फॉर वर्ड और रूम टू रीड संस्था के सहयोग से आयोजित इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बच्चे मैथ्स, हिंदी और इंग्लिश विषय में अपने ज्ञान कौशल का प्रदर्शन करेंगे. 

 

क्लस्टर स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम आज जारी कर दिया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 72,671 बच्चो का चयन प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता के लिए 13,879 शिक्षकों का भी चयन हुआ है. हिंदी विषय में 19,260, इंग्लिश में 22,928 और मैथ्स में 30,483 बच्चो का चयन हुआ है. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में सबसे ऊपर चतरा जिला है. चतरा जिले से प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता के लिए मैथ्स में 4,283, हिंदी में 2,386 और इंग्लिश में 1,870 बच्चो का चयन हुआ है. रांची से मैथ्स में 2053, हिंदी में 1,389 और इंग्लिश में 1,298 बच्चो का चयन हुआ है. प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता शुरू है जो दिनांक 28 फरवरी 2025 तक आयोजित कि जाएगी. 28 और 29 मार्च, 2025 को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रांची में होगा. राज्यस्तरीय FLN चैंपियनशिप का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 2 से 5वीं तक के छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित करना और एफएलएन सीखने के उद्देश्यों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है.

 

मुंबई में होगा राष्ट्रीय वर्ड पावर चैंपियनशिप का आयोजन 

राज्यस्तरीय FLN चैंपियनशिप के अंग्रेजी विषय के विजयी प्रतिभागियों को मुंबई में आयोजित होने वाले नेशनल वर्ड पावर चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. शेष दोनों विषय वर्ग के विजयी बच्चो को भी मुंबई जाने का मौका मिलेगा. जहां उनके आवासन से लेकर भ्रमण तक का सारा खर्च स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग उठाएगा। बच्चो के आवागमन की व्यवस्था विमान से की जाएगी.

 


 

 
अधिक खबरें
टोरी आरओबी की मांग को लेकर किसानों ने शुरू की पदयात्रा
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 10:33 PM

टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी का ध्यान आकर्षण के लिए किसानों ने बुधवार से दो दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत की है. परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर लेकर किसान गांव गांव घुम रहे हैं. पदयात्रा का नेतृत्व किसान नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान कर रहे हैं.

बरवाडीह में सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, गाड़ी, केड और प्रोजेक्ट स्कूल बरवाडीह ने जीता खिताब
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 10:33 PM

बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित रेलवे क्लब मैदान में बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी और विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में अंडर

हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने मेदिनीनगर सदर अस्पताल में अव्यवस्था पर जताई नाराजगी
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 10:27 PM

हुसैनाबाद के माननीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने मेदिनीनगर स्थित सदर अस्पताल का औचक दौरा कर अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट से मुलाकात की. उन्होंने अस्पताल के सुचारु संचालन और छोटी-मोटी समस्याओं के कारण मरीजों को अनावश्यक रूप से रेफर न करने पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी.

नयी युवा पीढ़ी को नशे से रोकना हमारी-आपकी जिम्मेदारी - थाना प्रभारी अभिनाश
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 10:23 PM

जगन्नाथपुर थाना परिसर में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेब्रम नेतृत्व में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । उक्त बैठक में शांति समिति के सदस्य गण मौजूद थे।उक्त बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने उक्त बैठक में कहा कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में मोहर्रम पर्व जूलूस नहीं मनाया जाता है। बाकी अन्य पर्व

अमलाबाद के खुदरा उत्पाद दुकान को सीलबंद किया गया
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 10:22 PM

राज्य सरकार के उत्पाद व मद्यनिषेध विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत उपायुक्त बोकारो के आदेशानुसार बुधवार की शाम अमलाबाद स्थित खुदरा उत्पाद दुकान को सीलबंद किया गया. मौके पर मौजूद प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा ने उक्त दुकान को उत्पाद विभाग के अधिकारी व संबंधित प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में उक्त दुकान में स्थित सामग्री की गणना के उपरांत सीलबंद किया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुपालन के तहत उक्त खुदरा उत्पाद दुकान के हैंडओवर टेकओवर की प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की गई. कहा कि गुरुवार को भोजुडीह व क्रमानुसार चंदनकियारी व बरमसिया स्थित दुकानों पर भी इसी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही किया जाना है.