अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः- नवरात्रि के पावन अवसर पर, मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की आराधना के दिन, राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के .रवि कुमार ने तमाड़ स्थित ऐतिहासिक सोलह भुजि मां देवड़ी मंदिर पहुंचकर मां दुर्गा का दर्शन और पूजन किया.
के.रवि कुमार ने श्रद्धालुओं के साथ पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी का शांतिपूर्वक इंतजार किया और मां के दरबार में प्रवेश कर विधिवत पूजा अर्चना की. उन्होंने माता रानी से पूरे राज्य में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. मंदिर परिसर में भक्तों का अपार उत्साह और श्रद्धा देखने को मिली.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ इस अवसर पर बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा, डीएसपी ओम प्रकाश, थाना प्रभारी रौशन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और अंचल अधिकारी (सीओ) सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रशासन ने मंदिर परिसर में सुरक्षा और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा. दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं ने भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मंदिर में आम भक्त की तरह कतार में खड़े होकर पूजा करने के इस भाव को खूब सराहा.
देवड़ी मंदिर, अपनी चमत्कारी मान्यताओं और ऐतिहासिक महत्व के कारण राज्य ही नहीं, पूरे देशभर के श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र रहा है. नवरात्रि के दौरान यहां विशेष पूजा अर्चना और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.