Wednesday, Jul 16 2025 | Time 01:23 Hrs(IST)
बिहार


बिहारशरीफ में संत शिरोमणि बाबा मणिराम के समाधि स्थल पर लंगोट अर्पण कर पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना

बिहारशरीफ में संत शिरोमणि बाबा मणिराम के समाधि स्थल पर लंगोट अर्पण कर पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना

राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत

बिहार/डेस्क: वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नालंदा द्वारा बिहारशरीफ स्थित अखाड़ा पर संत शिरोमणि बाबा मणिराम जी के समाधि स्थल पर लंगोट अर्पण एवं पूजा-अर्चना की गई. इस अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गई.
 
मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने इस मौके पर कहा कि बाबा मणिराम अखाड़ा नालंदा जिला का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां देशभर से श्रद्धालु आकर बाबा को लंगोट अर्पण करते है और अपनी मनोकामनाएं व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा, "बिहारशरीफ विधानसभा का विधायक बनने के बाद मुझे इस धार्मिक स्थल के विकास में योगदान देने का सौभाग्य मिला है. आगे भी बाबा के आशीर्वाद से इस पुनीत कार्य में पूरी निष्ठा से सेवा करता रहूंगा."
 
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, जंगलराज की याद दिलाई
पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉ. सुनील कुमार ने पूर्ववर्ती राजद सरकार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि, "2005 से पहले बिहार में सरकार द्वारा संरक्षित अपराधियों का आतंक था. मुख्यमंत्री आवास से ही रंगदारी और फिरौती मांगी जाती थी. ऐसे में तेजस्वी यादव या कोई राजद नेता अपराध पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं रखते हैं." उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार को अराजकता से बाहर निकालकर विकास की राह पर आगे बढ़ाया है." अगले विधानसभा चुनाव में जनता एनडीए को दो तिहाई बहुमत से फिर सत्ता में लाएगी," उन्होंने विश्वास जताया.
 
वोटर वेरिफिकेशन पर विपक्ष की आलोचना को बताया ‘नापाक मंसूबा’
वोटर वेरिफिकेशन को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. सुनील कुमार ने कहा, "जो लोग बांग्लादेशी, रोहिंग्या और फर्जी वोटरों के सहारे सत्ता में आना चाहते हैं, वे ही चुनाव आयोग की कार्रवाई से घबराए हुए हैं. चुनाव आयोग के इस कदम ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है."
 
भाजपा कार्यकर्ताओं की रही भारी उपस्थिति
इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, डॉ. अशुतोष कुमार, नीरज कुमार डब्ल्यू, जिला महामंत्री शिवरतन प्रसाद, जिला मंत्री अमरेश कुमार, राजू माहुरी, सोनू कुमार हिंदू, अमरकांत भारती, अमित शान, अविनाश कुमार, बिट्टू कुमार, शशिकला सिन्हा, विपिन कुमार, धीरज पाठक, आयुष कुशवाहा, रजनीश कुमार, मणिकांत पासवान, ललन पासवान, गोपाल चौरसिया, अमर राजपूत, राजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.
 
 
 
अधिक खबरें
बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पहुंचे भागलपुर, कहा- विधानसभा चुनाव की चल रही है व्यापक तैयारी
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 6:07 PM

भागलपुर बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव बांका श्रावणी मेला शिविर उद्घाटन जाने के क्रम में भागलपुर जदयू पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि पार्टी की विधानसभा चुनाव की व्यापक तैयारी चल रही है. पार्टी के अधिकारी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. वहीं मतदाता पुनरीक्षण के सवालों पर कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक और विश्वसनीय सरकारी संस्था है, जो मतदाता पूनरीक्षण को लेकर समय को देखते हुए सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए.

गंगा स्नान के दौरान दो मासूमों की डूबने से मौत, इलाज में देरी से गुस्साए परिजनों ने पीएचसी में की तोड़फोड़
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 6:04 PM

भागलपुर नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के मथुरापुर जहाज घाट पर गंगा स्नान के दौरान दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान खुर्शीद आलम के पुत्र अरमान और मोहम्मद निसार के पुत्र दिलशाद के रूप में हुई है. दोनों बच्चे अपने ननिहाल आए हुए थे और गंगा में स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई.

बाढ़ ने छीना घर और अब रिश्ते: भागलपुर का मसाढूं गांव बना कुंवारों की बस्ती
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 6:01 PM

भागलपुर बिहार के भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड स्थित मसाढूं गांव से एक दिल को झकझोर देने वाली सामाजिक सच्चाई सामने आई है. यह गांव आजकल ‘कुंवारों की बस्ती’ के नाम से जाना जाने लगा है. वजह है गंगा नदी का कटाव और पिछली साल की विनाशकारी बाढ़ जिसने इस गांव की तस्वीर ही बदल दी मसाढूं गांव के ग्रामीण विशुनदेव मंडल बताते हैं कि बाढ़ में न सिर्फ घर-बार उजड़ गए, बल्कि बेटे-बेटियों के रिश्ते भी टूटने लगे हैं. जो शादियाँ तय थीं, वे रुक गईं और नए रिश्ते आना भी बंद हो गए कारण साफ है गांव गंगा नदी के कटाव वाले मुहाने पर बसा है. कोई भी पिता अपनी बेटी की शादी ऐसे असुरक्षित और उजड़े इलाके में नहीं करना चाहता.

आंखों पर पट्टी बांधकर हठयोगी महादेव को याद करते हुए भोलेनाथ से मिलने जा रहे बाबा धाम
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 5:59 PM

भागलपुर सावन का पवित्र महीना चल रहा है और शिवभक्ति की ऐसी मिसालें देखने को मिल रही हैं, जो सच में रोंगटे खड़े कर देती हैं. यूँ तो बाबा बैद्यनाथ धाम की 105 किलोमीटर की कठिन यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालु तय करते हैं, लेकिन कुछ भक्त ऐसे भी होते हैं जिनकी भक्ति, जिनका समर्पण, और जिनका हठयोग देखकर आप भी भावविभोर हो उठेंगे कोई साधारण कांवड़ लेकर चल रहा है, कोई डाक बम बनकर दौड़ते हुए बाबा के दरबार तक पहुँच रहा है, तो कोई दांडी बम बनकर अपने हर दुख की दवा भोलेनाथ से माँगने चला है लेकिन अब हम आपको जो दृश्य दिखाने जा रहे हैं, वो इस सावन में सबसे अलग है.

अकबरनगर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, छह माह पहले हुई थी शादी, गांव में मातम
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 5:57 PM

भागलपुर जिला अंतर्गत अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गांव के 23 वर्षीय युवक इशांत कुमार उर्फ मिलन की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई. जब मिलन रोज की तरह दियारा क्षेत्र में अपनी गाय को चारा खिलाने गया था.