राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नालंदा द्वारा बिहारशरीफ स्थित अखाड़ा पर संत शिरोमणि बाबा मणिराम जी के समाधि स्थल पर लंगोट अर्पण एवं पूजा-अर्चना की गई. इस अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गई.
मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने इस मौके पर कहा कि बाबा मणिराम अखाड़ा नालंदा जिला का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां देशभर से श्रद्धालु आकर बाबा को लंगोट अर्पण करते है और अपनी मनोकामनाएं व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा, "बिहारशरीफ विधानसभा का विधायक बनने के बाद मुझे इस धार्मिक स्थल के विकास में योगदान देने का सौभाग्य मिला है. आगे भी बाबा के आशीर्वाद से इस पुनीत कार्य में पूरी निष्ठा से सेवा करता रहूंगा."
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, जंगलराज की याद दिलाई
पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉ. सुनील कुमार ने पूर्ववर्ती राजद सरकार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि, "2005 से पहले बिहार में सरकार द्वारा संरक्षित अपराधियों का आतंक था. मुख्यमंत्री आवास से ही रंगदारी और फिरौती मांगी जाती थी. ऐसे में तेजस्वी यादव या कोई राजद नेता अपराध पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं रखते हैं." उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार को अराजकता से बाहर निकालकर विकास की राह पर आगे बढ़ाया है." अगले विधानसभा चुनाव में जनता एनडीए को दो तिहाई बहुमत से फिर सत्ता में लाएगी," उन्होंने विश्वास जताया.
वोटर वेरिफिकेशन पर विपक्ष की आलोचना को बताया ‘नापाक मंसूबा’
वोटर वेरिफिकेशन को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. सुनील कुमार ने कहा, "जो लोग बांग्लादेशी, रोहिंग्या और फर्जी वोटरों के सहारे सत्ता में आना चाहते हैं, वे ही चुनाव आयोग की कार्रवाई से घबराए हुए हैं. चुनाव आयोग के इस कदम ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है."
भाजपा कार्यकर्ताओं की रही भारी उपस्थिति
इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, डॉ. अशुतोष कुमार, नीरज कुमार डब्ल्यू, जिला महामंत्री शिवरतन प्रसाद, जिला मंत्री अमरेश कुमार, राजू माहुरी, सोनू कुमार हिंदू, अमरकांत भारती, अमित शान, अविनाश कुमार, बिट्टू कुमार, शशिकला सिन्हा, विपिन कुमार, धीरज पाठक, आयुष कुशवाहा, रजनीश कुमार, मणिकांत पासवान, ललन पासवान, गोपाल चौरसिया, अमर राजपूत, राजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.